CSK vs KKR: आईपीएल 2024 में पहली हार के बाद अय्यर ने बताया कहां हो गई चूक
CSK vs KKR: आईपीएल के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया। चेन्नई लगातार दो हार के बाद यहां पहुंची थी जबकि केकेआर लगातार तीन जीत कर यहां पहुंची थी। पहली हार के बाद अय्यर ने बताया कहां हो गई चूक।
श्रेयस अय्यर (साभार-IPL)
- केकेआर बनाम सीएसके मुकाबला
- पहली हार पर अय्यर की प्रतिक्रिया
- मैच के बाद बताया कहां हुई चूक
CSK vs KKR: कोलकाता नाईट राइडर्स की जीत का रथ सीएसके के होम ग्राउंड चेपॉक में रुक गया। लगातार 3 जीत दर्ज कर केकेआर बुलंद हौसले के साथ चेन्नई के खिलाफ उतरी थी, लेकिन सीएसके के गेंदबाजों ने पहले केकेआर के बल्लेबाजों का हौसला पस्त किया फिर रुतुराज ने बल्लेबाजी में केकेआर के गेंदबाजों को बिल्कुल मौका नहीं दिया। इसका नतीजा रहा कि लगातार 2 हार झेलकर यहां पहुंची सीएस ने सीजन की तीसरी जीत हासिल की और प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 में जगह बना ली।
चेन्नई के सामने चेपॉक की धीमी पिच पर 138 रन का लक्ष्य था जिसे उसने रुतुराज गायकवाड़ की नाबाद 67 रन की पारी के दम पर 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह कप्तान के तौर यह उनका पहला अर्धशतक था। इससे पहले केकेआर ने श्रेयस अय्यर की 34 रन की पारी के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए।
श्रेयस अय्यर ने बताया कहां हुई चूक
पावरप्ले में हमें शानदार शुरुआत मिली, लेकिन हमने लगातार विकेट गंवाए। पावरप्ले के बाद हम परिस्थितियों का तुरंत आकलन नहीं कर पाए, रन बनाना आसान नहीं था। सीएसके परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं, उन्होंने अपनी योजनाओं के अनुसार गेंदबाजी की। पहली गेंद से नए बल्लेबाजों के लिए उनके गेंदबाजों के पीछे जाना आसान नहीं था। हम अच्छा स्कोर खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो पाए।
पावरप्ले के बाद बदल गया विकेट
अय्यर ने आगे कहा कि 'पावरप्ले के बाद विकेट बदल गया। हम अच्छी स्थिति में थे और हमने सोचा कि 160-170 एक अच्छा स्कोर था, लेकिन हमने बीच में रन बनाने की गति खो दी। मुझे खुशी है कि टूर्नामेंट की शुरुआत में ही ऐसा हो गया जिससे कि हम अपनी स्थिति का विश्लेषण कर सकें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited