KKR vs RCB: रोमांचक जीत के बाद अय्यर ने बताया गेम चेंजर खिलाड़ी का नाम जिसने बदला मैच

KKR vs RCB: आरसीबी के खिलाफ रोमांचक मुकाबला जीतने के बाद केकेआर की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। आखिरी गेंद में मिली जीत के बाद केकेआऱ के कप्तान ने बताया कि किस खिलाड़ी ने उनके लिए मैच पलट दिया।

Shreyas Iyer kkr vs rcb

श्रेयस अय्यर (साभार-IPL)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • केकेआर बनाम आरसीबी का मैच
  • आखिरी गेंद पर 1 रन से जीता कोलकाता
  • जीत के बाद अय्यर ने बताया गेम चेंजर खिलाड़ी का नाम

KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने स्वीकार किया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ एक रन से मिली जीत जैसे करीबी मुकाबलों में शांतचित्त बने रहना कठिन होता है लेकिन टीम की जीत से उन्हें काफी इत्मीनान मिला। केकेआर ने छह विकेट पर 222 रन बनाये जिसके जवाब में आरसीबी मैच की आखिरी गेंद पर 221 रन पर आउट हो गई।

श्रेयस ने मैच के बाद कहा ,‘‘ इतने सारे जज्बात के बीच आप पूरी तरह से थक जाते हैं । शांतचित्त रहना कठिन होता है लेकिन मैं खुश हूं । हमें दो अंक मिले और यही मायने रखता है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ दबाव का सामना करना बहुत कठिन होता है । मेरा मानना है कि हर किसी को जिम्मेदारी लेनी होती है ।’’

आंद्रे रसेल ने 20 गेंद में 27 रन बनाने के बाद तीन विकेट भी लिये।

श्रेयस ने कहा ,‘‘ रसेल ने मैच का पासा हमारी तरफ पलट दिया । टीम में इस तरह के तेवरों की जरूरत है।’’आखिरी ओवर में कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क को तीन छक्के लगाकर आरसीबी को लगभग जीत दिला ही दी थी लेकिन श्रेयस ने स्टार्क का बचाव किया। उन्होंने कहा ,‘‘ यह मजेदार खेल है । छह गेंद में 18 रन चाहिये हो तो गेंदबाज पर दबाव रहता है । एक छक्के से मैच की तस्वीर बदल जाती है । यह जरूरी था कि हम शांतचित्त रहे और बल्लेबाज को गलती करने पर मजबूर करें।’’

आरसीबी की यह लगातार छठी हार थी और कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि बाकी के मैचों में वह जीत की कोशिश करते रहेंगे। उन्होंने कहा ,‘‘ हम जीत के लिये बेकरार थे । हमारे प्रयासों में कोई कमी नहीं थी । हमारे प्रशंसक जबर्दस्त हैं और हम उन्हें मुस्कुराने का मौका देना चाहते हैं । हम प्रयास करते रहेंगे।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited