KKR vs RCB: रोमांचक जीत के बाद अय्यर ने बताया गेम चेंजर खिलाड़ी का नाम जिसने बदला मैच

KKR vs RCB: आरसीबी के खिलाफ रोमांचक मुकाबला जीतने के बाद केकेआर की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। आखिरी गेंद में मिली जीत के बाद केकेआऱ के कप्तान ने बताया कि किस खिलाड़ी ने उनके लिए मैच पलट दिया।

श्रेयस अय्यर (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • केकेआर बनाम आरसीबी का मैच
  • आखिरी गेंद पर 1 रन से जीता कोलकाता
  • जीत के बाद अय्यर ने बताया गेम चेंजर खिलाड़ी का नाम

KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने स्वीकार किया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ एक रन से मिली जीत जैसे करीबी मुकाबलों में शांतचित्त बने रहना कठिन होता है लेकिन टीम की जीत से उन्हें काफी इत्मीनान मिला। केकेआर ने छह विकेट पर 222 रन बनाये जिसके जवाब में आरसीबी मैच की आखिरी गेंद पर 221 रन पर आउट हो गई।

श्रेयस ने मैच के बाद कहा ,‘‘ इतने सारे जज्बात के बीच आप पूरी तरह से थक जाते हैं । शांतचित्त रहना कठिन होता है लेकिन मैं खुश हूं । हमें दो अंक मिले और यही मायने रखता है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ दबाव का सामना करना बहुत कठिन होता है । मेरा मानना है कि हर किसी को जिम्मेदारी लेनी होती है ।’’

आंद्रे रसेल ने 20 गेंद में 27 रन बनाने के बाद तीन विकेट भी लिये।

End Of Feed