Hardik Pandya: हूटिंग का सामना कर रहे हार्दिक पांड्या के बचाव में उतरे सौरव गांगुली, की प्रशंसकों की निंदा

HARDIK PANDYA HOOTING: दर्शकों की हूटिंग का सामना कर रहे हार्दिक पांड्या के बचाव में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उतर आए हैं। सौरव ने ऐसा करने वाले दर्शकों की निंदा की है।

रियान पराग, हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा(साभार IPL/BCCI)

sourav ganguly on Hardik Pandya Hooting: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की हूटिंग करने वाले प्रशंसकों की निंदा करते हुए कहा कि इसमें खिलाड़ी की कोई गलती नहीं है कि उन्हें उनके पसंदीदा रोहित शर्मा की जगह दी गयी है। जब से मुंबई इंडियंस ने घोषणा की है कि पांड्या पांच बार की चैम्पिययन टीम की कप्तानी करेंगे तब से उन्हें प्रशंसकों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है। अहमदाबाद में अपनी पिछली फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में उनकी हूटिंग की गयी।

नहीं करनी चाहिए दर्शकों को हूटिंग भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए जब वह हैदराबाद गये, तब भी यह सिलसिला जारी रहा। मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सत्र का अपना पहला घरेलू मैच खेला तो भी 29 वर्षीय खिलाड़ी की हूटिंग की गयी। गांगुली ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग सत्र के दौरान कहा,'मुझे नहीं लगता कि उन्हें हार्दिक पंड्या की हूटिंग करनी चाहिए। यह सही नहीं है।'

End Of Feed