IPL 2024, SRH (Sunrisers Hyderabad) Team Full Squad: हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख में खरीदा, देखें SRH टीम का फुल स्क्वॉड

IPL 2024, SRH (Sunrisers Hyderabad) Team Full Squad: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख में अपना बनाया। कमिंस के अलावा हैदराबाद की टीम ने ट्रेविस हेड को अपना बनाया। यहां देखें हैदराबाद टीम का फुल स्क्वॉड।

एडेन मार्करम (साभार-TimesNowNavbharat)

IPL 2024, SRH Sunrisers Hyderabad Team Full Squad: 2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन में अपने 6 खाली स्लॉट को भर लिया है। हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को अपने में शामिल कर गेंदबाजी की कमी को लगभग पूरा कर लिया है। उन्होंने कमिंस को अपना बनाने के लिए 20 करोड़ 50 लाख की राशि चुकाई। कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। कमिंस के अलावा हैदराबाद ने वर्ल्ड कप के हीरो ट्रेविस हेड को अपने में शामिल किया। हेड के लिए उन्होंने 7 करोड़ 40 लाख रुपये खर्चे। आरसीबी से रिलीज किए गए स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा को हैदराबाद ने 1 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा।

संबंधित खबरें

आईपीएल 2024 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी:

संबंधित खबरें

खिलाड़ीसोल्ड प्राइस
पैट कमिंस 20 करोड़ 50 लाख
ट्रेविस हेड7 करोड़ 40 लाख
वानिंदु हसरंगा1.50 करोड़
जयदेव उनादकट1 करोड़ 60 लाख
आकाश सिंह 20 लाख
झटवेध सुब्रमण्यम20 लाख
सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा स्क्वॉड (Sunrisers Hyderabad Full Squad)

संबंधित खबरें
End Of Feed