सुपर किंग्स और हैदराबाद आईपीएल मुकाबला
आज (5 April) आईपीएल 2024 में बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें। मैच का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। आइए जानते हैं इस आईपीएल 2024 मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम।
सनराइजर्स हैदराबाद-चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2024 में आज होगा बड़ा मुकाबला
- सनराइजर्स हैदराबाद का मैच चेन्नई सुपर किंग्स से होगा
- हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच
दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल के 17वें संस्करण में आज 18वां मुकाबला खेला जाएगा। ये एक बड़ा मैच होने वाला है। इस मुकाबले में टक्कर होगी सनराइजर्स हैदराबाद और पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। इसकी शुरुआत आज शाम 7.30 बजे होगी। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान टूर्नामेंट के सबसे महंगे कप्तान व आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंसके हाथों में होगी। उधर, दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करेंगे टीम के नए युवा कप्तान रुतुराज गायकवाड़जिनके ऊपर आज बड़ी जिम्मेदारी होगी। आज का मुकाबला एक अनुभवी कप्तान और एक युवा कप्तान की टक्कर भी माना जा सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले आज के रोमांचक आईपीएल मुकाबले से पहले जान लीजिए इन दोनों टीमों के आंकड़े और मौजूदा सीजन में इनका ट्रैक रिकॉर्ड। सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक इस सीजन में तीन मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ एक मैच जीता है और वो भी आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े स्कोर को बनाने के बाद, हालांकि उसके अलावा उन्होंने अपने दोनों अन्य मैच गंवा दिए और अंक तालिका में वे सातवें पायदान पर हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो अब तक खेले तीन मैचों में उन्होंने 2 मैच जीते हैं और सिर्फ एक मैच गंवाते हुए 4 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर हैं। अगर इन दोनों टीमों के इतिहास की बात करें तो अब तक इनके बीच 19 मुकाबले हुए हैं जिसमें चेन्नई का दबदबा साफ देखा गया है। इन मैचों में 14 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि हैदराबाद की टीम सिर्फ 5 मैच जीत सकी है। अब आपको बताते हैं चेन्नई और हैदराबाद के बीच आज होने वाले मुकाबले में पिच कैसी रहेगी और कैसा होगा हैदराबाद का मौसम।
सनराइजर्स हैदराबाद-चेन्नई सुपर किंग्स
आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच अब तक बल्लेबाजों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाली रही है लेकिन कुछ ताजा खबरों के मुताबिक आज के मैच में नई पिच का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि काली मिट्टी वाली पिच होगी। जिस पिच पर कुछ दिन पहले हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ रिकॉर्ड 277 रनों का पहाड़ खड़ा किया था, ये वो पिच नहीं होगी। हालांकि इस पिच पर भी रनों की बौछार होना तय माना जा रहा है। यानी एक बार फिर हैदराबाद के मैदान में गेंदबाजों को बल्लेबाजों के कहर से बचना होगा। यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में अच्छी मदद मिल सकती है जबकि स्पिनर्स बीच के ओवरों में कुछ विकेट निकाल सकते हैं, लेकिन दबदबा बल्लेबाजों का ही रहेगा और खूब चौके-छक्के देखने को मिल सकते हैं।
आज कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम?
आईपीएल 2024 में आज हैदराबाद-चेन्नई मुकाबले का वेन्यू हैदराबाद है, तो आइए यहां के मौसम की जानकारी भी आपको दे देते हैं। आज हैदराबाद में धूप खिली रहेगी और साथ ही बीच-बीच में बादलों की आवाजाही भी जारी रहने वाली है। हालांकि बारिश के कोई आसार नहीं है तो एक अच्छा मुकाबला बिना किसी बाधा के फैंस को देखने को मिलने वाला है। यहां उमस काफी रहेगी। तापमान की बात करें तो आज हैदराबाद काफी गर्म रहने वाला है, यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं। मैच शाम को होना है इसलिए खिलाड़ियों को तपिश से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: रूतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी , मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, महीष तीक्षणा, रचिन रविंद्र , शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजूर रहमान, अवनीश राव अरावेली, शाइक रशीद, मिचेल सेंटनेर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधू और प्रशांत सोलंकी।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, ट्रेविस हेड, वानिंदु हसरंगा, मार्को यानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिच क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कण्डेय, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, आकाश सिह, जे सुब्रहमण्यन, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतिश कुमार रेड्डी और फजलहक फारूकी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को लेकर आईसीसी पर लगाया यह आरोप
FIP Promotion India Padel Open: अलसीना-रोस की जोड़ी तूफानी अंदाज में फाइनल में जगह बनाने में सफल रही
FIP Promotion India Padel Open: कोटोमी-लोरेंज की जोड़ी ने महिला फाइनल में जगह बनाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited