सुपर किंग्स और हैदराबाद आईपीएल मुकाबला

आज (5 April) आईपीएल 2024 में बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें। मैच का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। आइए जानते हैं इस आईपीएल 2024 मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम।

सनराइजर्स हैदराबाद-चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज होगा बड़ा मुकाबला
  • सनराइजर्स हैदराबाद का मैच चेन्नई सुपर किंग्स से होगा
  • हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल के 17वें संस्करण में आज 18वां मुकाबला खेला जाएगा। ये एक बड़ा मैच होने वाला है। इस मुकाबले में टक्कर होगी सनराइजर्स हैदराबाद और पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। इसकी शुरुआत आज शाम 7.30 बजे होगी। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान टूर्नामेंट के सबसे महंगे कप्तान व आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंसके हाथों में होगी। उधर, दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करेंगे टीम के नए युवा कप्तान रुतुराज गायकवाड़जिनके ऊपर आज बड़ी जिम्मेदारी होगी। आज का मुकाबला एक अनुभवी कप्तान और एक युवा कप्तान की टक्कर भी माना जा सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले आज के रोमांचक आईपीएल मुकाबले से पहले जान लीजिए इन दोनों टीमों के आंकड़े और मौजूदा सीजन में इनका ट्रैक रिकॉर्ड। सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक इस सीजन में तीन मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ एक मैच जीता है और वो भी आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े स्कोर को बनाने के बाद, हालांकि उसके अलावा उन्होंने अपने दोनों अन्य मैच गंवा दिए और अंक तालिका में वे सातवें पायदान पर हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो अब तक खेले तीन मैचों में उन्होंने 2 मैच जीते हैं और सिर्फ एक मैच गंवाते हुए 4 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर हैं। अगर इन दोनों टीमों के इतिहास की बात करें तो अब तक इनके बीच 19 मुकाबले हुए हैं जिसमें चेन्नई का दबदबा साफ देखा गया है। इन मैचों में 14 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि हैदराबाद की टीम सिर्फ 5 मैच जीत सकी है। अब आपको बताते हैं चेन्नई और हैदराबाद के बीच आज होने वाले मुकाबले में पिच कैसी रहेगी और कैसा होगा हैदराबाद का मौसम।

सनराइजर्स हैदराबाद-चेन्नई सुपर किंग्स

आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच अब तक बल्लेबाजों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाली रही है लेकिन कुछ ताजा खबरों के मुताबिक आज के मैच में नई पिच का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि काली मिट्टी वाली पिच होगी। जिस पिच पर कुछ दिन पहले हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ रिकॉर्ड 277 रनों का पहाड़ खड़ा किया था, ये वो पिच नहीं होगी। हालांकि इस पिच पर भी रनों की बौछार होना तय माना जा रहा है। यानी एक बार फिर हैदराबाद के मैदान में गेंदबाजों को बल्लेबाजों के कहर से बचना होगा। यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में अच्छी मदद मिल सकती है जबकि स्पिनर्स बीच के ओवरों में कुछ विकेट निकाल सकते हैं, लेकिन दबदबा बल्लेबाजों का ही रहेगा और खूब चौके-छक्के देखने को मिल सकते हैं।

End Of Feed