बारिश के कारण सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के मुकाबले में देरी

आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। हैदराबाद के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है और प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। SRH vs GT चुनें बेस्ट ड्रीम11 टीम , ट्रेविस हेड या शुभमन गिल, किसे बनाएं कप्तान, ड्रीम11 में चुन सकते हैं ये खिलाड़ी, सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ट्रेविस हेड (Travis Head) की ओपनिंग जोड़ी, इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) और कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं। वहीं, दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और उनके साथी ओपनर साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के साथ-साथ राशिद खान (Rashid Khan), नूर अहमद (Noor Ahmed) और डेविड मिलर (David Miller) से उम्मीदें रहेंगी।AccuWeather के अनुसार, बारिश की 40% संभावना है। रात 9 से 11 बजे के बीच गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। हैदराबाद में पिछले सप्ताह बादल छाए रहे और भारी बारिश हुई है।

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (साभार-TNN)

मुख्य बातें
  • आईपीएल में आज हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से
  • हैदराबाद के लिए करो या मरो वाला मैच
  • मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
SRH vs GT Dream11 Prediction Today Match in Hindi, Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंट से होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां हैदराबाद का पलड़ा इस सीजन भारी रहा है। इस मैदान पर खेले गए 5 मुकाबले में से 4 में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली है। दोनों टीम के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो गुजरात टाइटंस की टीम 13 मैच में 5 मुकाबला जीतकर प्लेऑफ की रेस से बाहर निकल चुकी है वहीं प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हैदराबाद को हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा। टीम फिलहाल 12 मैच में 14 अंक के साथ चौथे पायदान पर है।सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ट्रेविस हेड (Travis Head) की ओपनिंग जोड़ी, इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) और कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं। वहीं, दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और उनके साथी ओपनर साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के साथ-साथ राशिद खान (Rashid Khan), नूर अहमद (Noor Ahmed) और डेविड मिलर (David Miller) से उम्मीदें रहेंगी।

हैदराबाद और गुजरात मैच पिच रिपोर्ट (SRH vs GT Pitch Report Today Match in Hindi)

आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला आईपीएल मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (rajiv gandhi international stadium pitch report) में खेला जाना है। इस मैदान की पिच एक के बाद एक, तकरीबन सभी मैचों में बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुई है और यहां खूब रन बने हैं। राजीव गांधी स्टेडियम पर होगी चौके-छक्कों की बारिश!, AccuWeather के अनुसार, बारिश की 40% संभावना है। रात 9 से 11 बजे के बीच गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। हैदराबाद में पिछले सप्ताह बादल छाए रहे और भारी बारिश हुई है।

सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग और बॉलिंग (SRH Batting Analysis)

सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग की बात करें तो इस सीजन उनके बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट में एक नया नजरिया दिया है। अभिषेक और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने विस्फोटक बल्लेबाजी की है और अब तक लगभग सभी रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। दोनों ने हर मैच में अपनी टीम को बेहतरीन स्टार्ट दिया है। गेंदबाजी में टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार ने प्रभावित किया।
End Of Feed