IPL 2024, SRH vs LSG: लखनऊ के युवा बल्लेबाज का जमकर चला बल्ला, जड़ दिया एक और अर्धशतक

IPL 2024, SRH vs LSG: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उनकी पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।

Ayush Badoni Fifty

आयुष बडोनी। (फोटो- IPL/BCCI)

IPL 2024, SRH vs LSG, Ayush Badoni Fifty: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी का बल्ला जमकर चला। आयुष ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अर्धशतकीय पारी खेली और लड़खड़ाई टीम को संभाला। उन्होंने 8 चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया। यह उनका मौजूदा सीजन का दूसरा अर्धशतक है। आयुष ने 183.33 की स्ट्राइक रेट से 9 चौके की मदद से 55 रन की नाबाद पारी खेली।

आयुष का ऐसा रहा है प्रदर्शन

आयुष बडोनी आईपीएल के मौजूदा सीजन में टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हैदराबाद से भी पहले आयुष अपनी टीम के लिए तूफानी पारी खेल चुके हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में 12 मैचों में 136.18 की स्ट्राइक रेट और 29.57 की औसत से कुल 207 रन बनाए हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग-11 (Lucknow Super Giants Playing-11)क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited