SRH vs Lsg Playoff Equation: क्या बारिश फेरेगी सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के अरमानों पर पानी? किसे होगा फायदा
SRH vs Lsg Playoff Calculation in Today Match: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बुधवार को राजीव गांधी अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। अगर मुकाबला नहीं हुआ तो किसे होगा फायदा? प्लेऑफ की रेस में पड़ेगा कैसा असर?
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स(साभार IPL/BCCI)
- लखनऊ-हैदराबाद के बीच आज है भिड़ंत
- बारिश फेर सकती है मैच पर पानी
- जानिए मैच रद्द होने का किसे होगा क्या फायदा
हैदराबाद: आईपीएल का सत्रहवां सीजन ऐसे मोड़ पर पहुंच चुका है जहां हर मैच की अपनी अहमियत है। हर मैच पर किसी ना किसी टीम की किस्मत अटकी हुई है। ऐसे में हैदराबाद में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हैदराबाद और लखनऊ के बीच खेला जाने वाला मुकाबले में दोनों टीमों का प्लेऑफ का भविष्य टिका है। ऐसे में अगर बारिश की वजह से दोनों को अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा तो इसका प्लेऑफ की रेस में जुटी टीमों पर जानिए क्या फर्क पड़ेगा?
फिलहाल ऐसा है हैदराबाद-लखनऊ का हाल
सनराइजर्स हैदराबाद की गाड़ी आईपीएल 2024 में धमाकेदार शुरुआत के बाद पटरी से उतर गई है। 11 मैच में 6 जीत और 5 हार के साथ हैदराबाद के खाते में 12 अंक हैं और वो लखनऊ के खिलाफ भिड़ंत से पहले चौथे पायदान पर है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स भी 11 मैच में 6 जीत और 5 हार के साथ छठे पायदान पर है। उसके खाते में भी 12 अंक हैं।
बारिश की भेंट चढ़ते ही बदलेंगे समीकरण
अगर हैदराबाद-लखनऊ का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा तो दोनों के खाते में 12 मैच में 13-13 अंक हो जाएंगे। ऐसे में दोनों टीमें चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़कर अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद तीसरे और चौथे पायदान पर काबिज हो जाएंगे। इस मैच के बाद दोनों के दो-दो मैच बाकी बचेंगे। जिसमें जीत के बाद दोनों के खाते में 17-17 अंक हो जाएंगे और दोनों के लिए प्लेऑफ की राह आसान हो जाएगी। लेकिन अगर दोनों टीमें इस मैच के बाद अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले गंवा देती है तो दोनों के 14 मैच में 13-13 अंक के साथ ग्रुप दौर का अंत करके प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएंगी।
एक जीत एक हार भी बनाएगी प्लेऑफ की राह
इस मुकाबले के बाद हैदराबाद को गुजरात और पंजाब से भिड़ना है। वहीं लखनऊ की मुंबई और दिल्ली से भिड़ंत होगी। हैदराबाद और लखनऊ की तरह पंजाब और दिल्ली की टीम भी प्लेऑफ की रेस में हैं। अगर हैदराबाद पंजाब से और लखनऊ दिल्ली से हार जाती है। बाकी बचे मुकाबले जीत लेती है तो भी दोनों के खाते में 15-15 अंक होंगे और दोनों ही प्लेऑफ की रेस में बनी रहेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited