IPL 2024, SRH vs MI: मयंक अग्रवाल के साथ मस्ती करते हुए नजर आए हिटमैन, इस खिलाड़ी को भुगतना पड़ा था हर्जाना

IPL 2024, SRH vs MI, Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad: इंडियंन प्रीमियर लीग के 8वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

मयंक अग्रवाल के साथ मस्ती करते हुए रोहित शर्मा। (फोटो- Johns Twitter)

IPL 2024, SRH vs MI, Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल का रोमांच जारी है। टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले में दो चैम्पियन टीमों का आमना- सामना होगा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना एक बार की चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मुंबई के खिलाड़ी हैदराबाद पहुंच चुके हैं। लेकिन इस मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो में रोहित शर्मा हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को फ्लाइंग किस देते नजर आए। बता दें कि इससे पहले मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद हर्षित राणा फ्लाइंग किस देते हुए नजर आए थे।

हर्षित पर लगा था जुर्माना

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित राणा पर 23 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनकी टीम के खिलाड़ी को फ्लाइंग किस देने के कारण मैच फीस का कुल 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने खेल के छठे ओवर में मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उनको देखकर फ्लाइंग किस उड़ाते हुए आक्रामक तरीके से जश्न मनाया। सीनियर बल्लेबाज को 32 रन बनाने के बाद वापस जाना पड़ा। राणा की हरकतों की काफी आलोचना हुई।

हर्षित रहे थे मैच विनर

केकेआर ने आंद्रे रसेल की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत 208 रन का स्कोर बनाए थे। फिल साल्ट ने भी 54 रन जोड़े थे। इसलिए, केकेआर 200 रन का आंकड़ा पार कर पाई थी। हालांकि, हेनरिक क्लासेन के जबरदस्त बल्लेबाजी के बावजूद हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था। छक्कों की बारिश के कारण स्टार्क का 19वां ओवर काफी महंगा साबित हुआ, लेकिन हर्षित राणा ने धैर्य बनाए रखते हुए शानदार अंतिम ओवर फेंका और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

End Of Feed