आईपीएल के 41वें मुकाबला: हैदराबाद बनाम बेंग्लुरु

आईपीएल के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरुर के बीच आज मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम(rajiv gandhi international stadium) में खेला जाएगा। SRH vs RCB आज की ड्रीम-11।

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में एक और रिकॉर्ड तोड़ पारी होने वाला है। टूर्नामेंट के 41वें नंबर पर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु से होगा। इस मुकाबले में फिर से हाईएस्ट स्कोर बन सकता है। SRH vs RCB मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (rajiv gandhi international stadium) में खेला जाएगा। आईपीएल के मौजूदा सीजन में हैदराबाद का घर में शानदार रिकॉर्ड रहा है। टीम ने कुल दो मैच खेलने उतरी है और दोनों ही मुकाबले में जीत हासिल की है।

आईपीएल इतिहास में हैदराबाद और बेंग्लुरु के बीच कुल 24 मैच खेले गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद को 13 मैचों में और रॉयल चैलेंजर्स बेग्लुरु को 10 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकला है। आरसीबी के खिलाफ हैदराबाद का उच्च्तम स्कोर 287 रन है, जबकि हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी का हाईएस्ट स्कोर 262 रन है।

कोहली का विराट प्रदर्शन जारी

आईपीएल के मौजूदा सीजन में बल्लेबाजी पर नजर डालें तो आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है। कोहली ने 8 मैचों में 150.39 की स्ट्राइक रेट से 379 रन बनाए हैं। वे टीम के साथ ओवरऑल टॉप स्कोरर की लिस्ट में टॉप पर हैं। वहीं, हैदराबाद के ट्रेविस हेड का भी बल्ला गरज रहा है। वे 6 मैचों में 216.00 की स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए हैं। वे टीम के टॉप स्कोरर और ओवरऑल टॉप स्कोरर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

End Of Feed