IPL 2024, SRH vs RCB Pitch Report, Weather: हैदराबाद-बैंगलोर मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

IPL 2024, SRH vs RCB Pitch Report And Rajiv Gandhi International Cricket Stadium Hyderabad Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (25 April 2024) इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर अंक तालिका में 10वें स्थान की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। दूसरे चरण का ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होना है। आइए जानते हैं आज के हैदराबाद बनाम बैंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा हैदराबाद के मौसम का हाल।

सनराइजर्स हैदराबाद-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज आईपीएल 2024 में 41वां मैच होने जा रहा है
  • आमने-सामने हैदराबाद और बैंगलोर की टीमें
  • हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुकाबला

IPL 2024, SRH (Sunrisers Hyderabad) vs RCB (Royal Challengers Bangalore) Pitch Report And Hyderabad Weather Forecast Today: मौजूदा आईपीएल सीजन (Indian Premier League 2024) में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का मुकाबला आज अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से होगा। इस मैच का आयोजन सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद की कमान ऑस्ट्रेलिया दिग्गज पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करेंगे फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis)। मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे होगी। टॉस आधा घंटे पहले 7 बजे होगा।

आईपीएल 2024 के इस बड़े मुकाबले से पहले जानते हैं कि हैदराबाद और बैंगलोर की टीमों का टूर्नामेंट के इतिहास में रिकॉर्ड कैसा रहा है। अब तक इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में 23 मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में 13 बार सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली है, जबकि 10 बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने जीत हासिल की। वहीं हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में हैदराबाद और बैंगलोर के बीच आज तक आठ मैच हुए हैं जिनमें 6 मैच मेजबान टीम ने अपने पक्ष में किए जबकि आरसीबी सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत अपने नाम कर पाई। अब जानते हैं कि आज जब ये दोनों टीमें टकराएंगी तो पिच रिपोर्ट कैसी होगी और कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम।

सनराइजर्स हैदराबाद-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट (SRH vs RCB Pitch Report)

आज होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 41वें मैच में हैदराबाद और बैंगलोर की टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैदान की पिच सपाट मानी जाती रही है और यहां दोनों ही पारियों में बल्लेबाज कहर बरपाने का दम रखते हैं। आज भी हैदराबाद की टीम अगर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो वो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। वैसे भी वो इसी आईपीएल सीजन में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा और चौथा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर चुकी है। इस पिच पर गेंदबाजों सिर्फ इतना कर सकते हैं कि कम से कम एक्स्ट्रा रन देने का प्रयास करें और बीच के ओवरों में स्पिनर्स कुछ विकेट निकालकर अपनी टीम को राहत दें।

End Of Feed