IPL 2024, SRH vs RCB: हैदराबाद में कोहली का विराट प्रदर्शन, जड़ दिया एक और अर्धशतक
IPL 2024, SRH vs RCB, Virat Kohli Fifty: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर चला। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर एक और अर्धशतक अपने नाम किया। यह उनका मौजूदा सीजन का तीसरा अर्धशतक है।
शॉट लगाते हुए विराट कोहली। (फोटो- IPL/BCCI)
मुख्य बातें
- सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु।
- हैदराबाद में विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक।
- कोहली का यह मौजूदा आईपीएल का तीसरा अर्धशतक है।
IPL 2024, SRH vs RCB, Virat Kohli Fifty: रॉयल चैलेंजर्स के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का हैदराबाद में विराट प्रदर्शन देखने को मिला। कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 37 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। यह उनका मौजूदा आईपीएल का तीसरा और आईपीएल करियर का 53वां अर्धशतक है। इसके साथ ही वे मौजूदा आईपीएल में 400 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेहमान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
400 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने कोहली
आईपीएल के 17वें सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरज रहा है। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ उनके होम ग्राउंड पर अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही वे मौजूदा आईपीएल में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 9 मैचों में 147.76 की स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाए हैं। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में अभी तक टॉप पर बरकरार हैं। कोहली ने मौजूदा आईपीएल में एक शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
7700 रन से 7 रन रह गए दूर
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में 7700 रन से बस 7 रन दूर रह गए। उन्होंने 147.76 की स्ट्राइक रेट से 246 मैचों में कुल 7693 रन बनाए हैं। वे आईपीएल के टॉप स्कोरर भी हैं। अगले मैच में अगर विराट कोहली 7 रन बनाते ही 7700 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 53 अर्धशतक निकले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited