IPL 2024: CSK को लगा एक और झटका, धाकड़ गेंदबाज नहीं खेल पाएगा शुरुआती मैच- रिपोर्ट
IPL 2024, Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगाज से पहले एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार गेंदबाज बाज शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाएगा।
एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़ सहित टीम के अन्य खिलाड़ी। (फोटो- CSK Twitter)
IPL 2024, Chennai Super Kings: दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का आगाज जल्द होने वाला है। इसको लेकर सभी टीमों के खिलाड़ी भी तैयारी में जुटे हुए हैं, लेकिन मैच के शुरू होने से पहले पांच बार की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को बड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार गेंदबाज शुरुआती मैच नहीं खेल पाएगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Mathisha Pathirana) आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। वे कम से कम चार से पांच सप्ताह के लिए बाहर रहेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सीएसके (CSK) के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा कि हमें यह जानने के लिए श्रीलंका बोर्ड से बात करनी होगी कि वह कब उपलब्ध होंगे। वह हमारे प्रमुख गेंदबाजों में से एक है, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ हो गए थे चोटिल
स्टार श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Mathisha Pathirana) पिछले हफ्ते सिलहट में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच के दौरान चोट लगी थी। उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। अब वे कम से कम चार से पांच सप्ताह तक मैदान से बाहर रहने की संभावना है। पथिराना (Mathisha Pathirana) की अनुपस्थिति सीएसके के लिए एक बड़ा झटका होगी, क्योंकि 21 साल के तेज गेंदबाज पथिराना (Mathisha Pathirana) पिछले साल एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम के लिए डेथ ओवर स्पेशलिस्ट साबित हुए थे। उन्होंने पिछले साल 12 मैचों में 19 विकेट लेकर टीम की खिताबी जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी।
रहमान भी हो चुके हैं बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मथीशा पथिराना (Mathisha Pathirana) से पहले एक और झटका लगा चुका है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पहले ही बाहर हो चुके हैं। आईपीएल 2024 की नीलामी में सीएसके ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 2 करोड़ रुपए में साइन किया था और उनके पास आईपीएल में खेलने का अनुभव है। रहमान ने आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस में शामिल होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने लीग में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited