IPL 2024 Schedule, Date: इस तारीख को आईपीएल शुरू करने की तैयारी, आ गया ताजा बयान

When Will IPL 2024 Start: आईपीएल 2024 कब शुरू होगा इसको लेकर सभी क्रिकेट फैंस में उत्सुकता बनी हुई है। अभी तक बीसीसीआई या आईपीएल आयोजन समिति द्वारा इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन अब आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने पहली बार खुलकर बात करते हुए बताया है कि किस दिन आईपीएल के सीजन 17 को शुरू करने की तैयारी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है।

आईपीएल 2024 की तारीख (BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • कब शुरू होगा आईपीएल 2024?
  • आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने दिया बयान
  • धूमल ने बताया कब से टूर्नामेंट शुरू करने की है तैयारी

IPL 2024 Schedule, IPL Start Date: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगामी चरण 22 मार्च से शुरू होगा और लोकसभा चुनावों के बावजूद इसका आयोजन पूरी तरह से देश में ही होगा। आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी। आम चुनाव के अप्रैल और मई में होने की संभावना है और यही कारण है कि आईपीएल के 17वें सत्र का कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है। अरुण धूमल ने आईपीएल कार्यक्रम को लेकर क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं।

धूमल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि शुरुआत में इस लीग के केवल पहले 15 दिनों के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। बाकी मैचों के कार्यक्रम की घोषणा आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद होगी। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में होने की संभावना है। धूमल ने कहा, ‘‘हम टूर्नामेंट को 22 मार्च से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। हम सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम सबसे पहले शुरुआती कार्यक्रम जारी करेंगे। पूरा टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाएगा।’’

इससे पहले 2009 में आम चुनावों के दौरान आईपीएल के पूरे सत्र का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था जबकि 2014 में इसके कुछ मैचों का आयोजन यूएई में हुआ था। इसके बाद 2019 के आम चुनावों के दौरान इस लीग का आयोजन पूरी तरह से देश में ही हुआ था। जून में होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर आईपीएल के फाइनल का आयोजन 26 मई को हो सकता है।

End Of Feed