IPL 2024: एक ही मैच में गायकवाड़ की कप्तानी के मुरीद हो गए गावस्कर

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने नए कप्तान गायकवाड़ के नेतृत्व में जीत के साथ शुरुआत की। पहले मुकाबले में उसने आरसीबी को हराया। मैच के बाद सीसएके के कप्तान गायकवाड़ की तारीफ खुद सुनील गावस्कर ने की।

रुतुराज गायकवाड़ (साभार-CSK)

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2023 में जहां से छोड़ा था वहीं से साल 2024 में शुरू किया। पहले मुकाबले में उसने आरसीबी को 6 विकेट से पटखनी देकर जीत के साथ इस सीजन का आगाज किया। यह जीत चेन्नई के लिए इसलिए भी खास थी, क्योंकि टीम नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में उतरी थी। बतौर सीएसके कप्तान गायकवाड़ ने जीत के साथ शुरुआत की। उनकी कप्तानी की तारीफ खुद सुनील गावस्कर ने की।

मैच के बाद गावस्कर चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड के नेतृत्व कौशल से बेहद प्रभावित दिखे। महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से ठीक पहले गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी थी जिन्होंने इस करिश्माई कप्तान की देखरेख में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन करके अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।

गावस्कर ने मैच के बाद कहा,‘‘निश्चित तौर पर कप्तान के रूप में आपका पदार्पण बेहद महत्वपूर्ण होता है। आप अपने कप्तानी करियर का आगाज जीत से करना चाहते हैं और यही हुआ। उसने जिस तरह से गेंदबाजी में बदलाव किये वह प्रभावशाली था।’’ पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा,‘‘जिस तरह से उसने मुस्तफिजुर रहमान का उपयोग किया वह शानदार था। उसने दीपक चहर का भी अच्छी तरह से उपयोग किया तथा अंतिम ओवर के लिए तुषार देशपांडे पर भरोसा बनाए रखा। इसलिए मुझे लगता है कि उसकी कप्तानी बेहद प्रभावशाली रही।’’

End Of Feed