Record: ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने केकेआर के सुनील नरेन

Sunil Narine Century: कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज सुनील नरेन ने ईडन गार्डन्स में एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरा है। नरेन ने केवल 49 गेंदो पर ही शतक पूरा कर दिया है। ये उनका आईपीएल के इतिहास में पहला शतक है। इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

सुनील नरेन (फोटो- BCCI/AP)

मुख्य बातें
  • केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर
  • सुनील नरेन ने खेली विस्फोटक पारी
  • जड़ दिया तूफानी शतक

Sunil Narine Century: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से हो रही है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर सुनील नरेन ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया है। नरेन ने अपनी पारी में चौको-छक्कों की बरसात कर दी है। सुनील नरेन ने केवल 49 गेंदो पर ही अपना शतक पूरा कर दिया। ये केकेआर का संयुक्त रुप से सबसे तेज शतक है। इस लिस्ट में उन्होंने वेंकटेश अय्यर की बराबरी कर ली है जिन्होंने 2021 में 49 गेंदो पर सेंचुरी पूरी की थी।

मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग करने आए सुनील नरेन ने धीमी शुरुआत की और 10 गेंदो पर केवल 13 ही रन बनाए। वे शॉट मारने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद ठीक से उनके बल्ले से लग नहीं रही थी। हालांकि जैसे ही पॉवरप्ले खत्म हुआ उन्होंने अपने हाथ खोले। नरेन ने अश्विन और चहल दोनों पर जमकर प्रहार किया और केवल 49 गेंदों पर शतक पूरा कर दिया। नरेन ने 105 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़े।

सुनील नरेन ने रचा इतिहासनरेन आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लीग के 17 साल पुराने इतिहास में शतक लगाने के साथ-साथ 100 विकेट भी लिए हैं।नरेन आईपीएल इतिहास में शतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ने आईपीएल इतिहास में अपना एकमात्र पांच विकेट हॉल 2012 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लिया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।

End Of Feed