IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी ओवर में छीनी राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से जीत, भुवी के सिर सजा जीत का सेहरा
राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में एक रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए राजस्थान की टीम 13 रन नहीं बना सकी।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स(साभार IPL/BCCI)
- राजस्थान को मिल हैदराबाद के खिलाफ 1 रन से हार
- जीत के लिए मिला था राजस्थान को 202 रन का लक्ष्य
- सीजन में पहली बार मिली घर से बाहर हार
हैदराबाद: आईपीएल 2024 के गुरुवार को खेले गए 50वें मुकाबले में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच के आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से जीत छीन ली। जीत के लिए मिले 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना सकी। पारी के आखिरी ओवर में 13 रन राजस्थान को जीत के लिए बनने थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए राजस्थान को ऐसा नहीं करने दिया और अपनी टीम को सीजन की छठी जीत दिला दी।
भुवी ने लिखी हैदराबाद की जीत की इबारत
मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन की दरकार राजस्थान को थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 14 गेंद में 27 रन बनाकर खेल रहे रोवमैन पॉवेल को एलबीडब्लू करके अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद की जीत के हीरो रहे। उन्होंने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। राजस्थान के खिलाफ पहले ओवर में उन्होंने जोस बटलर और संजू सैमसन के विकेट टीम को दिलाए। इसके बाद पारी की आखिरी गेंद पर विकेट चटकाकर हैदराबाद की जीत में अहम भूमिका अदा की। उन्हें टीम की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हैदराबाद ने दिया था जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 201 रन का स्कोर ट्रेविस हेड की 58(44), नीतीश रेड्डी की 76*(42) और हेनरिक क्लासेन 42*(19) रन की पारियों की बदौलत खड़ा किया था। शुरुआत में हैदराबाद ने दो विकेट जल्दी जल्दी गंवा दिए थे। अभिषेक शर्मा 12 और अनमोलप्रीत सिंह 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नीतीश रेड्डी ने ट्रेविस हेड के साथ मोर्चा संभाला और टीम को 131 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। हेड के आउट होने के बाद रेड्डी ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर 20 ओवर में 201 रन तक 3 विकेट के नुकसान पर पहुंचा दिया। आवेश खान राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं एक विकेट संदीप शर्मा को मिला।
आखिरी गेंद पर एक रन से गंवाई राजस्थान ने बाजी
जीत के लिए 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के पहले ओवर में ही भुवनेश्वर कुमार ने शानदार स्विंग गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए फॉर्म में चल रहे पैट कमिंस और कप्तान संजू सैमसन को चलता कर दिया। दोनों अपना खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर राजस्थान की मैच में वापसी कराई। लेकिन यशस्वी के 67(40) रन बनाकर आउट होने के बाद रियान पराग भी 77(49) रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम के ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा। शिमरॉन हेटमायर 13 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं ध्रुव जुरेल भी 1 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने। अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रन राजस्थान को बनाने थे। भुवनेश्वर कुमार के हाथ में गेंद थी। अंतिम गेंद पर मुकाबले 2 रन पर जा पहुंचा ऐसे में भुवी ने शानदार गेंद फेंककर रोवमैन पॉवेल को एलबीडब्लू करके अपनी टीम को जीत दिला दी। भुवी सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 41 रन देकर 3 विकेट लिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीब दो घंटे की देरी, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का आज होगा ऐलान
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited