IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी ओवर में छीनी राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से जीत, भुवी के सिर सजा जीत का सेहरा

राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में एक रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए राजस्थान की टीम 13 रन नहीं बना सकी।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • राजस्थान को मिल हैदराबाद के खिलाफ 1 रन से हार
  • जीत के लिए मिला था राजस्थान को 202 रन का लक्ष्य
  • सीजन में पहली बार मिली घर से बाहर हार

हैदराबाद: आईपीएल 2024 के गुरुवार को खेले गए 50वें मुकाबले में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच के आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से जीत छीन ली। जीत के लिए मिले 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना सकी। पारी के आखिरी ओवर में 13 रन राजस्थान को जीत के लिए बनने थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए राजस्थान को ऐसा नहीं करने दिया और अपनी टीम को सीजन की छठी जीत दिला दी।

भुवी ने लिखी हैदराबाद की जीत की इबारत

मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन की दरकार राजस्थान को थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 14 गेंद में 27 रन बनाकर खेल रहे रोवमैन पॉवेल को एलबीडब्लू करके अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद की जीत के हीरो रहे। उन्होंने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। राजस्थान के खिलाफ पहले ओवर में उन्होंने जोस बटलर और संजू सैमसन के विकेट टीम को दिलाए। इसके बाद पारी की आखिरी गेंद पर विकेट चटकाकर हैदराबाद की जीत में अहम भूमिका अदा की। उन्हें टीम की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हैदराबाद ने दिया था जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य

End Of Feed