IPL 2024 Today Match, GT vs MI Preview: गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियन्स करेंगी अपने अभियान का आगाज, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें

IPL 2024 today Match GT vs MI 5th Preview in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के तीसरे दिन पांचवें मुकाबले में आज मुंबई इंडियन्स की टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियन्स से भिडेगी जानिए मैच से जुड़ी अहम बातें।

गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियन्स, मैच प्रीव्यू आईपीएल 2024(साभार IPL/BCCI)

IPL 2024 today Match GT vs MI 5th Preview in Hindi:: हार्दिक पंड्या रविवार को यहां जब अपनी पूर्व टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे तो उनका लक्ष्य अपने पूर्ववर्ती रोहित शर्मा की विरासत को आगे बढ़ाना होगा। हार्दिक की अगुवाई में टाइटंस ने अपने पदार्पण सत्र में ही खिताब जीता था जबकि पिछली बार वह उपविजेता रहा था। यह ऑलराउंडर हालांकि इस सत्र में वापस मुंबई से जुड़ गया जहां उन्हें रोहित के स्थान पर कप्तान नियुक्त किया गया है।

विश्व कप 2023 के बाद पहले बार खेलेंगे हार्दिक

हार्दिक इसके साथ ही वनडे विश्व कप में चोटिल होने के बाद किसी टूर्नामेंट में खेलेंगे। अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हार्दिक के बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में प्रदर्शन पर सभी की नजर टिकी रहेंगी। टाइटंस ने हार्दिक की जगह शुभमन गिल को अपना कप्तान नियुक्त किया है जिन्हें कप्तानी का बहुत कम अनुभव है। मुंबई की टीम फिटनेस से जुड़े मुद्दों से जूझ रही है। उसके स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अभी तक खेलने की मंजूरी नहीं मिली है।

बतौर प्लेयर मुंबई के लिए खेलेंगे रोहित

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ और दिलशान मदुशंका पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं, जबकि नए खिलाड़ी गेराल्ड कोएत्ज़ी भी मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं और वह भी शुरू में कुछ मैच से बाहर रह सकते हैं। मुंबई को पांच खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा इस सत्र में विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे और वह विश्व कप से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करना चाहेंगे।

End Of Feed