IPL 2024 Today Match, KKR vs SRH Preview: कोलकाता-हैदराबाद के बीच कांटे की टक्कर, जानें मैच की खास बातें

IPL 2024, Aaj ka match, KKR vs SRH Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाली है। मैच का आयोजन कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में किया जाने वाला है।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (फोटो- IPL/BCCI/X)

Today's IPL Match, KKR vs SRH Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले में आईपीएल के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के अलावा चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर भी फोकस रहेगा।

कमर की चोट के कारण पिछले साल पूरे सत्र से बाहर रहे श्रेयस केकेआर की कमान संभालेंगे । उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिये 95 रन बनाये लेकिन फिटनेस को देखते हुए यह तय नहीं है कि वह सारे मैच खेल सकेंगे या नहीं ।केकेआर के सबसे कामयाब कप्तान गौतम गंभीर अब मेंटोर के रूप में दूसरी पारी में लौटे हें। घरेलू सर्किट पर चतुर रणनीतिकार मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ उनकी साझेदारी दिलचस्प होगी।

गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2011 से 2017 के बाद दो आईपीएल खिताब जीते , पांच प्लेआफ खेले और एक बार अब बंद हो चुकी चैम्पियंस लीग में उपविजेता रही ।केकेआर ने स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा है और बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज पर अच्छे प्रदर्शन का काफी दबाव होगा । पावरप्ले और डैथ ओवरों में उनके स्पैल निर्णायक साबित हो सकते हैं ।

End Of Feed