IPL 2024 Today Match, RR vs DC Preview: आज राजस्थान रॉयल्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से, जानिए इस मैच की जरूरी बातें

Aaj ka IPL Match, RR vs DC Preview: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में आज का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। ये मैच जयपुर में होगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का घरेलू मैदान है लेकिन यहां उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। आपको बताते हैं इस मैच से जुड़ी सभी जरूरी व दिलचस्प बातें और कैसा रह सकता है टीम संयोजन।

राजस्थान-दिल्ली मैच प्रिव्यू

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024)
  • आज खेला जाएगा टूर्नामेंट का नौवां मैच
  • आमने-सामने राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स

Aaj ka IPL Match, RR vs DC Preview: दिल्ली कैपिटल्स गुरुवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल सत्र की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा तो सभी की नजरें कप्तान ऋषभ पंत पर टिकी होंगी जबकि टीम को बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गंभीर कार दुर्घटना के कारण 453 दिन बाहर रहने के बाद पंत पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में उनके नए घरेलू मैदान पर वापसी करते हुए सिर्फ 13 गेंद (18 रन) टिक पाए थे। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हालांकि विकेट के पीछे प्रभावित किया और जितेश शर्मा को स्टंप भी किया।

अपने पहले मैच की शुरुआती घबराहट से उबरने के बाद पंत जल्द ही लय हासिल करने को बेताब होंगे क्योंकि उन्हें ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी गेंदबाजों का सामना करना है। मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने पहले मैच में डेविड वार्नर और मिशेल मार्श से पारी का आगाज कराने का विकल्प चुना था जिससे कि यह जोड़ी पर्याप्त रन बनाकर मध्य क्रम में पंत के ऊपर से दबाव कम कर दे। ये दोनों हालांकि अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और दबाव पंत पर आ गया।

विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने हालांकि नाबाद 32 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे दिल्ली की टीम एक समय सात विकेट पर 138 रन बनाकर मुश्किल में घिरी होने के बावजूद नौ विकेट पर 174 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही। पोरेल का इस्तेमाल ‘इंपेक्ट प्लेयर’ के रूप में किया गया था जिससे दिल्ली के पास एक गेंदबाज कम हो गया। समस्या उस समय और बढ़ गई जब इशांत शर्मा का टखना मुड़ गया। इस तेज गेंदबाज के कुछ मैचों से बाहर रहने की संभावना है।

End Of Feed