IPL 2024, Top-4 Teams Prediction: हरभजन और कैफ की भविष्यवाणी, ये चार टीमें आईपीएल प्लेऑफ में जायेंगी

IPL 2024, Top-4 Teams Prediction by Harbhajan Singh And Mohammed Kaif: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हजभन सिंह और मोहम्मद कैफ ने आईपीएल के 17वें सीजन के प्लेऑफ की टीमों को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी की है। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। आइए जानते हैं कि कौन सी चार टीमें पहुंचेंगी प्लेऑफ में और किन टीमों की उम्मीदें समाप्त हो जाएंगी।

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स।
  • गुजरात और कोलकाता का मैच बारिश के कारण रद्द।
  • भज्जी और कैफ की प्लेऑफ को लेकर बड़ी भविष्यवाणी।

IPL 2024, Top-4 Teams Prediction by Harbhajan Singh And Mohammed Kaif: आईपीएल के 63वें मुकाबले में एक बार की चैम्पियन गुजरात टाइटंस का सामना दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स से हुआ। लेकिन यह रोमांचक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। बारिश के कारण तय समय पर टॉस तक नहीं हो पाया। लेकिन बीच में कुछ देर में बारिश रूकी तो फैंस को उम्मीद था कि मैच शुरू हो जाएगा। लेकिन मैच शुरू नहीं हो सका।

यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था। इस मैच के रद्द होने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। लेकिन स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे दो दिग्गज हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ ने आईपीएल 2024 प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि ग्रुप स्टेज के अंत में कौन सी चार टीमें शीर्ष-4 टीमें रहेंगी।

हरभजन ने इन चार टीमों को प्लेऑफ में दी जगह

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आईपीएल के 17वें सीजन के प्लेऑफ के लिए चार टीमों की भविष्यवाणी की। उन्होंने प्लेऑफ की लिस्ट में कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को शामिल किया है।

End Of Feed