IPL 2024: ऑक्शन से पहले आरसीबी की टीम में बड़ा बदलाव, शाहबाज अहमद की जगह इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। टीम के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद की छुट्टी हो गई है। उनकी जगह सनराइजर्स हैदराबाद के मयंक डागर आ गए हैं।

आईपीएल 2024 (फोटो- ipl twitter)
मुंबई: बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ‘ट्रेडिंग’ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से सनराइजर्स हैदराबाद से जोड़ा गया है।सनराइजर्स ने उनके बदले मयंक डागर को आरसीबी को सौंपा है। आईपीएल के रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि शाहबाज को उनकी मौजूदा कीमत पर ही सनराइजर्स से जोड़ा गया है।
बयान के अनुसार,‘‘शाहबाज ने अभी तक आईपीएल में 39 मैच खेल कर 14 विकेट लिए हैं जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सात रन देकर तीन विकेट हासिल करना है। वह 2020 से आरसीबी की तरफ से खेल रहे थे लेकिन उन्हें अब मौजूदा कीमत पर ही सनराइजर्स से जोड़ दिया गया है।’’
अपनी मौजूदा कीमत पर ही जुड़ेंगे मयंक डागर
शाहबाज को पिछले साल की मेगा नीलामी में आरसीबी ने 2.4 करोड रुपए में फिर से अपनी टीम से जोड़ा था। आरसीबी ने इससे पहले 2020 में बंगाल के इस स्पिनर को खरीदा था।मयंक डागर भी अपनी मौजूदा कीमत पर आरसीबी से जुड़ेंगे। यह ऑलराउंडर इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की तरफ से भी खेल चुका है। उन्होंने आईपीएल 2023 में तीन मैच में एक विकेट लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

GT बनाम LSG, Gujarat VS Lucknow LIVE Score: जीटी वर्सेज एलएसजी आज के आईपीएल मैच का लाइव स्कोर

GT vs LSG Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम के कप्तान बने आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी को भी मिला मौका

GT vs LSG Pitch Report: गुजरात और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Mumbai VS Delhi Highlights: दिल्ली कैपिटल्स को पटखनी देकर मुंबई इंडियन्स ने की प्लेऑफ में एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited