IPL 2024: पॉवरप्ले में जारी है बोल्ट का धमाल, विकेटों की रेस में की संदीप शर्मा की बराबरी

न्यूजीलैंड के बांए हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पॉवरप्ले में विकेट चटकाने में माहिर हैं। उन्होंने ये कारनामा एलिमिनेटर मुकाबले में फिर किया और साझा रूप से पॉवरप्ले में साझा रूप से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गए।

Trent Boult

ट्रेंट बोल्ट(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • ट्रेंट बोल्ट का पॉवरप्ले में धमाल जारी
  • बने पॉवरप्ले में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
  • मौजूदा सीजन में चटकाए हैं 13 विकेट

अहमदाबाद: राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में खेल रहे धाकड़ कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की पॉवरप्ले में तूती बोलती है। बोल्ट ने पॉवरप्ले में विकेट चटकाने का सिलसिला बुधवार को आरसीबी के खिलाफ सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में भी जारी रहा। बोल्ट ने पारी के पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर फॉफ डुप्लेसी को रोवमैन पॉवेल के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। इस विकेट के साथ ही बोल्ट ने आईपीएल के पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में साझा रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल में खेले 118 मैच में 131 विकेट 27.20 के औसत और 8.29 की इकोनॉमी से अपने नाम किए हैं। इसी दौरान उन्होंने 131 में से 59 विकेट अपनी झोली में पॉवरप्ले में गेंदबाजी करते हुए अपने नाम किए। इसके साथ ही वो पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में संदीप शर्मा के साथ साझा रूप से दूसरे पायदान पर काबिज हो गए हैं। पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है। उन्होंने शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी करते हुए आईपीएल में 71 विकेट अपने नाम किए हैं।

शानदार रहा मौजूदा सीजन में प्रदर्शन

बोल्ट का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में शानदार रहा है। उन्होंने 15 मैच में 13 विकेट 29.85 के औसत और 8.03 की इकोनॉमी के साथ अपने नाम किए हैं। सीजन में बोल्ट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट रहा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited