CSK vs RCB: 18 मई को आज तक नहीं हारी आरसीबी, चेन्नई के लिए विराट होंगे सबसे बड़ी चुनौती, आंकड़े भी देते हैं गवाही
18 मई को आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है। इस दिन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने होगी। इस मैच में जीत टीम के आगे का भविष्य तय करेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (साभार-IPL)
मुख्य बातें
- 18 मई को होगा चेन्नई और बेंगलुरु का महामुकाबला
- इस दिन से विराट का है खास कनेक्शन
- आज तक इस दिन नहीं हारी आरसीबी
आईपीएल 2024 आखिरी पड़ाव पर है। अब स्थिति यह है कि हारने वाली टीम के आगे का सफर खत्म हो जा रहा है। ऐसे में 18 मई 2024 को एक महामुकाबला खेला जाने वाला है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भिड़ने वाली है। यह मुकाबला इन दो टीम के आगे का सफर डिसाइड करेगा कि कौन सी टीम प्लेऑफ खेलेगी और किसका सफर हार के साथ खत्म हो जाएगा।
दोनों टीम की वर्तमान स्थिति
दोनों टीम की वर्तमान स्थिति की बात करें तो चेन्नई की टीम 13 मैच में 7 जीत दर्ज कर चुकी है और वह 14 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो वह लगातार 5 मुकाबला जीत चुकी है और अब 13 मैच में 6 मुकाबला जीत कर 5वें नंबर पर मौजूद है। शनिवार को होने वाले मुकाबले में यदि आरसीबी, चेन्नई को कुछ शर्तों के साथ हराने में कामयाब हो जाती है तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है। आरसीबी अगर इस मुकाबले में पहले बैटिंग करती है तो उसे 18 रन से जीत दर्ज करनी होगी और अगर चेज कर रही है तो उसे 18.1 ओवर में यह लक्ष्य हासिल करना होगा।
आरसीबी का पलड़ा है भारी
इस महामुकाबले में आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। एक तो टीम लगातार 5 मुकाबला जीतकर शानदार फॉर्म में हैं। दूसरी, ये कि 18 मई का दिन इस टीम के लिए शुभ रहा है और इस दिन यह टीम आज तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। इसके अलावा इस दिन विराट कोहली का बल्ला भी खूब चलता है।
18 मई को विराट का प्रदर्शन (Virat Kohli on 18th May in IPL history)
2013 में 56(29) बनाम सीएसके (RCB की जीत)
2014 में 27(29) बनाम सीएसके (RCB की जीत)
2016 में 113(50) बनाम पंजाब (RCB की जीत)
2023 में 100 (63) बनाम सर्च (RCB की जीत)।
दोनों टीम दूसरी बार इस सीजन में भिड़ेगी। इस सीजन का पहला मुकाबला इसी दोनों टीम के बीच खेला गया था जिसमें आरसीबी को हार मिली थी। इस मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 173 रन बनाए थे। जवाब में सीएसके ने 8 गेंद शेष रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited