IPL 2024: दूर हुए शिकवे-गिले, गौतम गंभीर और विराट कोहली बीच मैदान मिले गले [VIDEO]

विराट कोहली और गौतम गंभीर शुक्रवार को पिछले सीजन मैदान पर हुई झड़प से इतर एक दूसरे के गले मिलते दिखाई दिए। एक हग ने दोनों के बीच के गिले शिकवे दूर कर दिए।

गौतम गंभीर और विराट कोहली गले मिलते हुए (साभार BCCI/Jio Cinema)

मुख्य बातें
  • आरसीबी और केकेआर के बीच शुक्रवार को हुई भिड़ंत
  • मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर एक दूसरे से गले मिले
  • दोनों ने पिछले सीजन हुई झड़प के गिले शिकवे दूर कर दिए

बेंग्लुरू: आईपीएल 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान भिड़ंत हुई थी। यह वाकया लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू के बीच भिड़ंत के दौरान हुआ था। विराट और गंभीर नवीन उल हक की वजह से मैदान में भिड़े थे। उस मामले ने बहुत तूल पकड़ा और इसकी वजह से गंभीर को विराट के फैन्स की हूटिंग का शिकार होना पड़ा। गंभीर जहां कहीं जाते वहां विराट के फैन्स विराट-विराट कहकर गंभीर की हूटिंग करते।

खत्म हुए गिले शिकवे

लेकिन एक साल बाद आईपीएल के दौरान शुरू हुए शिकवे-गिले उसी में आकर खत्म हो गए। विराट कोहली और गौतम गंभीर ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान एक दूसरे से हाथ मिलाया और गले लगे। दोनों के चेहरे पर इस दौरान मुस्कुराहट नजर आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि पहले कुछ हुआ ही नहीं।

गावस्कर ने की ऑस्कर अवार्ड की मांग

ये वाकया मैच में आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान हुआ। विराट कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे। ऐसे में स्ट्रैटजिक टाइम आउट के दौरान गंभीर मैदान पर आए। उन्होंने विराट कोहली को अर्धशतक की शुभकामनाएं दीं। दोनों को गले मिलता देख प्रशंसकों को बड़ा आश्चर्य हुआ। यहां तक कि कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा, विराट कोहली और गौतम गंभीर गले मिलने के लिए फेयर प्ले अवार्ड केकेआर को मिलना चाहिए। तभी सुनील गावस्कर ने कहा, केवल फेयरप्ले नहीं बल्कि ऑस्कर अवार्ड भी।

End Of Feed