IPL 2024: प्लेऑफ का चक्रव्यूह नहीं तोड़ पाए विराट कोहली, जारी रहा नाकामी का सिलसिला

विराट कोहली का आईपीएल के प्लेऑफ दौर में बल्ले से नाकामी का सिलसिला बुधवार को राजस्थान रॉयल्स का सिलसिला जारी रहा। वो एक बार फिर एलिमिनेटर मुकाबले में धमाल नहीं मचा सके।

Virat Kohli

विराट कोहली(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • प्लेऑफ दौर में फिर नहीं चला विराट का बल्ला
  • 24 गेंद में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे विराट
  • विराट कोहली एक बार फिर प्लेऑफ राउंड में नहीं कर पाए कमाल

Virat Kohli in IPL Playoffs: विराट कोहली आईपीएल 2024 का अपना शानदार फॉर्म बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में जारी नहीं रख पाए। विराट 24 गेंद में 33 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। विराट को युजवेंद्र चहल ने पारी के आठवें ओवर में आउट करके पवेलियन वापस भेज दिया। विराट की छक्का जड़ने की कोशिश नाकाम रही। बाउंड्री पर वो फरेरा के हाथों लपके गए।

एलिमिनेटर मुकाबले में फिर रहे नाकाम

एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली पांचवीं बार शिरकत कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने 12,6,39 और 25 रन बनाए थे। पांच एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली के नाम अब 115 रन हो गए हैं। ये रन उन्होंने 23 के औसत से बनाए हैं।

विराट का प्लेऑफ में फीका रहा है प्रदर्शन

राजस्थान के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले से पहले विराट कोहली ने 14 प्लेऑफ मुकाबले खेले थे। इसमें वो 14 पारियों में 25.66 के औसत और 120.31 के स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए थे। जिसमें अर्धशतक शामिल थे। विराट कोहली का प्लेऑफ दौर में खराब प्रदर्शन एक बार फिर जारी रहा। एलिमिनेटर या क्वालीफायर मुकाबले में विराट कोहली केवल एक अर्धशतक जड़ सके हैं वो पारी भी उनके बल्ले से साल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर मुकाबले में निकली थी।

आईपीएल के पहले 8 हजारी

विराट कोहली ने अपनी 33 रन की पारी के दौरान जैसे ही 29 रन का आंकड़ा पार किया वो आईपीएल के इतिहास में 8 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। विराट ने आईपीएल में 252वां मैच खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की। विराट कोहली आईपीएल इतिहास के पहले मैच से लेकर अबतक लगातार खेल रहे हैं। विराट ने मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 मैच में 3 बार नाबाद रहते हुए 741 रन 61.75 के औसत और 154.69 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। जिसमें 5 अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। विराट ने राजस्थान के खिलाफ जयपुर में 113* रन की नाबाद पारी खेली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited