IPL 2024: कोहली आईपीएल में विराट रिकॉर्ड तोड़ने से बस एक कदम दूर, यह करते बन जाएंगे पहले भारतीय

IPL 2024, Virat Kohli Need one Half Century: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड करने के करीब हैं। वे इस बड़े रिकॉर्ड को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पूरा कर सकते हैं। आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा।

विराट कोहली।

IPL 2024, Virat Kohli Need one Half Century: इंडियन प्रीमिया लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान कई रिकॉर्ड बनेंगेओर कई पुराने रिकॉर्ड टूटेंगे। इसी दौरान आईपीएल के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड कर लेंगे। विराट कोहली (Virat Kohli) को इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ एक अर्धशतक की जरूरत है। कोहली (Kohli) आईपीएल में अर्धशतक जड़ते ही पहले भारतीय बन जाएंगे।

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम आईपीएल करियर में कुल 50 अर्धशतक हैं। वह अब लीग में संयुक्त रूप से सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी के रूप में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (shikhar Dhawan) के साथ बराबरी पर हैं। इसलिए, अगर वह सिर्फ एक और अर्धशतक बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह सीधे तौर पर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बन जाएंगे, क्योंकि वह अपने अर्धशतकों की संख्या 51 तक लेंगे।

आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले भारतीय

खिलाड़ीमैच अर्धशतक
विराट कोहली23750
शिखर धवन21750
रोहित शर्मा24342
सुरेश रैना20539
गौतम गंभीर15436
आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीमैच अर्धशतक
डेविड वॉर्नर17661
विराट कोहली23750
शिखर धवन21750
रोहित शर्मा24342
एबी डिविलियर्स18440
ओपनिंग मैच में आमने-सामने होंगे CSK vs RCB

आईपीएल के 17वें सीजन के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB)का सामना होगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह रोमांचक मुकाबला राज 8 बजे से खेला जाएगा। वहीं, दोनों टीमों के हेड टू हेड पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 31 मैच खेले गए हैं। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी को 10 मुकाबले में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकला है।

End Of Feed