IPL 2024: फाइनल में एंट्री के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भरी हुंकार, कहा-करेंगे ऐसा करने की कोशिश

सनराइजर्स हैदराबाद को पहले प्लेऑफ मुकाबले में रौंदकर आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स की एंट्री के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने हुंकार भरी है। जानिए उन्होंने फाइनल मुकाबले के बारे में क्या कहा?

श्रेयस अय्यर(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने की चौथी बार आईपीएल के फाइनल में एंट्री
  • सनराइजर्स हैदराबाद को पहले क्वालीफायर में दी 8 विकेट से मात
  • 13.4 ओवर में हासिल किया जीत के लिए मिला 160 रन का लक्ष्य

Shreyas Iyer: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम के फाइनल में पहुंचने पर खुश जाहिर की। उन्होंने कहा,हमने अपने प्रदर्शन से जो भी खिलाड़ी मैदान पर गया उसने अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाई और सभी ने सही समय पर एक साथ अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे इसकी खुशी है। जिस तरह हमने एक दूसरे का सहयोग किया वो राहत देने वाली बात है। जैसा प्रदर्शन टीम ने किया उससे बहुत खुश हूं।

करते हैं दिन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश

दस दिन के अंतराल के बाद मैच खेलने के बाद आपकी टीम पूरी तरह फ्रेश और उत्साह से भरी नजर आ रही थी। हमारे लिए टीम का कायाकल्प बहुत जरूरी था। हम लगातार एक शहर से दूसरे शहर यात्रा कर रहे थे। जब आप कोलकाता से अहमदाबाद या गुवाहाटी यात्रा करते हैं तो वो आसान नहीं होता है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि वर्तमान में रहना जरूरी होता है। हमने ये नहीं सोचा कि पहले क्या हो चुका है। आज दिन है जब हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। जो भी मौके हमें मिले हमने उन्हें भुनाया और जो चाहते थे वो हासिल किया।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed