GT vs DC मुकाबले में जीत के बाद बोले ऋषभ पंत, अभी भी कर सकते हैं...

दिल्ली कैपिटल्स की गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत बेहद खुश नजर आए। वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल ने गुजरात की हार का ठीकर बल्लेबाजों के सिर पर ठोक दिया।

Rishabh Pant

ऋषभ पंत(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • दिल्ली की जीत के बाद कप्तान पंत ने जाहिर है खुशी
  • पंत को दिल्ली की जीत के बाद चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच
  • पंत ने शानदार ढंग से की गुजरात के खिलाफ कीपिंग

अहमदाबाद: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गुजरात टाइटन्स को छह विकेट से हराने के बाद कहा कि वे अब भी टूर्नामेंट में यहां से सुधार कर सकते हैं। पंत ने शानदार कप्तानी के अलावा विकेट के पीछे भी फुर्ती दिखाते हुए दो स्टंपिंग और दो कैच लपके। उन्होंने अपने गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल करते हुए गुजरात टाइटन्स की टीम को उसके ही मैदान पर 89 रन पर समेट दिया।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पंत ने मैच के बाद कहा,'बहुत सारी चीजें हैं जिनके बारे में खुश होना चाहिए। हमने चैम्पियन मानसिकता के बारे में बात की और हमारी टीम ने इसके बारे में बात की। निश्चित रूप से हमारे गेंदबाज सर्वश्रेष्ठ में से एक रही। अभी तो टूर्नामेंट की शुरुआत है और हम यहां से अब भी सुधार कर सकते हैं।'

मैदान पर और बेहतर करना चाहते थे पंत

अपने प्रदर्शन पर पंत ने कहा,'मैदान पर आने से पहले एकमात्र विचार यह था कि मैं मैदान पर और बेहतर करना चाहता था। जब मैं अपना रिहैबिलिटेशन कर रहा था तो भी यही विचार दिमाग में था।'पंत ने लक्ष्य के बारे में कहा,'हमने केवल यही बातचीत की थी कि इस लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल करना है क्योंकि कुछ अन्य मैचों में जिसमें हम हार गये थे, हमने नेट रन रेट अंक गंवा दिये थे।'

ये भी पढ़ें: Who Won Yesterday IPL Match: कल का मैच कौन जीता? GT vs DC, गुजरात टाइटन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 के 32वें मैच में दिल्ली बनी विजेता,

गिल ने खराब बल्लेबाजी का ठहराया हार की वजह

गुजरात टाइटन्स के निराश कप्तान शुभमन गिल ने हार के लिए अपनी खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा,'हमने औसत बल्लेबाजी की। हमें इस मैच को भूलकर आगे बढ़ना होगा। पिच अच्छी थी लेकिन हमारे बल्लेबाज़ों के शॉट का चयन खराब रहा। विकेट ठीक था। लेकिन अगर आप हमारे (मेरे, साहा और साई के) आउट होने के तरीकों को देखोगे तो इसका पिच से कोई लेना देना नहीं था।'

उन्होंने कहा, 'इस छोटे से स्कोर के बाद हम कहीं भी मैच में नहीं थे, जब तक हमारे गेंदबाज दो हैट्रिक नहीं ले लेते, तभी हमारी संभावना बन सकती थी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited