IPL 2024: कौन हैं डेब्यू मैच में आतिशी मैच जिताऊ अर्धशतक जड़ने वाले जैक फ्रेजर-मैगर्क?

जानिए कौन हैं आईपीएल डेब्यू में दिल्ली कैपिटल्स के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आतिशी अर्धशतक जड़ने वाले 22 वर्षीय कंगारू बल्लेबाज जैक फ्रेसर-मैगर्क?

जैक फ्रेजर-मैगर्क(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
22 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैगर्क ने किया डेब्यू
पहले ही मैच में खेली 35 गेंद में 55 रन की पारी
लुंगी नगिडी की जगह दिल्ली ने किया था टीम में शामिल

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नया स्टार मिला। ये स्टार हैं 22 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैगर्क। 22 वर्षीय मेगर्क ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए डेब्यू मैच में 31 गेंद में आतिशी पचासा जड़ दिया। मैगर्क ने आतिशी अंदाज में अपनी पारी की शुरुआत की और वक्त के साथ उनकी आक्रामकता बढ़ती चली गई। मैगर्क 35 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 157.14 के स्ट्राइकरेट वाली अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के जड़े।

नीलामी में नहीं मिला था खरीदार, दिल्ली ने नगिडी की जगह किया शामिल

मैगर्क को आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में 50 लाख रुपये के बेस प्राइज पर कोई खरीदार नहीं मिला था। लेकिन उन्होंने इसके बाद दुबई कैपिटल्स के लिए आईएलटी20 लीग में अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के आगाज से एक सप्ताह पहले तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी की जगह उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

29 गेंद में जड़ चुके हैं लिस्ट ए में शतक

मैगर्क ने साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया था। सीरीज के दो मैचों में मैगर्क ने 221.73 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए थे। जैक फ्रेसर-मैगर्क के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 29 गेंद में ये कारनाम करके बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया था। ऐसे में उन्हें बेहद कम उम्र में ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का नया सुपर स्टार माना जा रहा है। इस बात पर मुहर उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू में आतिशी अर्धशतक जड़कर लगी दी है।

End Of Feed