IPL 2024, Who is Kwena Maphaka: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू करने वाले कौन है क्वेना मफाका
IPL 2024, SRH vs MI, Who is Kwena Maphaka: आईपीएल के 8वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाज ने डेब्यू किया। आइए जानते हैं कि क्रिकेट जगह में उनका कैसा रिकॉर्ड है।
क्वेना मफाका। (फोटो- IPL/BCCI)
- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस।
- क्वेना मफाका ने आईपीएल में डेब्यू किया।
- डेब्यू मैच में विकेट लेने में असफल रहे मफाका।
IPL 2024,
महंगे गेंदबाज साबित हुए मुंबई के लिए
17 साल के युवा गेंदबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू किया, लेकिन वे मुंबई इंडियंस के लिए महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 16.50 की इकोनॉमी से 66 रन बनाए। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके साथ ही वे मुंबई के लिए महंगे गेंदबाज भी बन गए। इससे लसिथ मलिंगा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 58 रन दिए थे। वहीं, गेराल्ड कोएत्जी तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 57 रन दिए।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचाया था कहर
दक्षिण अफ्रीका के क्वेना मफाका ने इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है, लेकिन पिछले दिनों 17 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में कहर मचाया था। दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में उन्होंने 9.71 की औसत से 21 विकेट लिए थे और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से पूरे टूर्नामेंट में जमकर कहर बरपाया और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। क्वेना मफाका को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपए के बेस प्राइज पर टीम में शामिल किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
IND vs ENG 1st T20 Match Preview: 'स्काईबॉल' के सामने होगी 'बैजबॉल' की चुनौती, शमी की वापसी पर रहेगी निगाहें
IND vs ENG 1st T20 LIVE Score Streaming: भारत बनाम इंग्लैंड का पहला टी20 मैच का सीधा लाइव प्रसारण, देखें आज के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट
IND vs ENG T20: टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड कप्तान ने की इस युवा बल्लेबाज की तारीफ
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम, बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम- रिपोर्ट
IND vs ENG T20 2025 Tickets: अब यहां से खरीद सकते हैं भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज की टिकट, जानें पांच शहरों की कीमत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited