IPL 2024, Who is Kwena Maphaka: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू करने वाले कौन है क्वेना मफाका

IPL 2024, SRH vs MI, Who is Kwena Maphaka: आईपीएल के 8वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाज ने डेब्यू किया। आइए जानते हैं कि क्रिकेट जगह में उनका कैसा रिकॉर्ड है।

Kwena Maphaka, Kwena Maphaka, Who is Kwena Maphaka, Mumbai Indians, IPL Debut, SRH vs MI, Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad, Kaun hai Kwena Maphaka, MI Mystery spinner, IPL 2024, IPL, Indian Premier League, Debutant, Today in IPL 2024, IPL 2024, Today IPL match SRH vs MI, SRH vs MI toss today, SRH vs MI toss koun jeeta, who won the toss today, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians match toss updates,

क्वेना मफाका। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस।
  • क्वेना मफाका ने आईपीएल में डेब्यू किया।
  • डेब्यू मैच में विकेट लेने में असफल रहे मफाका।

IPL 2024, SRH vs MI, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians, Who is Kwena Maphaka: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। टूर्नामेंट में आमने-सामने थी पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और एक बार की चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबद की टीम। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का युवा और घातक गेंदबाज क्वेना मफाका ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया। उन्होंने डेब्यू मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ पारी का पहला ओवर भी डाला। हालांकि, वे अपने पहले मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

महंगे गेंदबाज साबित हुए मुंबई के लिए

17 साल के युवा गेंदबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू किया, लेकिन वे मुंबई इंडियंस के लिए महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 16.50 की इकोनॉमी से 66 रन बनाए। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके साथ ही वे मुंबई के लिए महंगे गेंदबाज भी बन गए। इससे लसिथ मलिंगा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 58 रन दिए थे। वहीं, गेराल्ड कोएत्जी तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 57 रन दिए।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचाया था कहर

दक्षिण अफ्रीका के क्वेना मफाका ने इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है, लेकिन पिछले दिनों 17 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में कहर मचाया था। दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में उन्होंने 9.71 की औसत से 21 विकेट लिए थे और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से पूरे टूर्नामेंट में जमकर कहर बरपाया और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। क्वेना मफाका को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपए के बेस प्राइज पर टीम में शामिल किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited