IPL2024: जानिए कौन हैं आरसीबी के लिए राजस्थान के खिलाफ डेब्यू करने वाले सौरव चौहान?

Who is Saurav Chauhan: जानिए कौन हैं आरसीबी के लिए राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल डेब्यू करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज सौरव चौहान?

सौरव चौहान(साभार RCB)

जयपुर: इंडियन प्रीमियर लीग के शनिवार को जयपुर में खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान के खिलाफ एक युवा खिलाड़ी को डेब्यु का मौका दिया। राजस्थान के खिलाफ उसके घर पर आरसीबी की प्लेइंग 11 में जगह हासिल करने वाले प्लेयर हैं सौरव चौहान। सौरव गुजरात के अहमदाबाद शहर के रहने वाले हैं। उन्हें आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में 20 लाख रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। 23 वर्षीय सौरव को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है।

13 गेंद में मुश्ताक अली ट्रॉफी में जड़ा था पचासा

सौरव साल 2023 में सुर्खियों में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 13 गेंद में अर्धशतक जड़कर आए थे। उस वक्त वो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने थे। उनके इस रिकॉर्ड को आशुतोष शर्मा ने 12 गेंद में अर्धशतक जड़कर उनका रिकॉर्ड तोड़ा था।

End Of Feed