CSK vs KKR: चेन्नई और केकेआर के बीच आज का रोमांचक मुकाबला कौन जीतेगा, देखें यहां
Aaj ka match kaun jitega CSK vs KKR: आईपीएल के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पहले जानने की कोशिश करते हैं कि आज का मुकाबला कौन जीतेगा?
रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर। (फोटो- IPL/BCCI)
- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स।
- चन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला।
- केकेआर के खिलाफ चेन्नई का जीत प्रतिशत ज्यादा है।
CSK vs KKR Live Score, IPL 2024 लाइव क्रिकेट मैच स्कोर
केकेआर के खिलाफ चेन्नई का जीत प्रतिशत ज्यादा
आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी फॉर्म में हैं। चेन्नई की टीम को 4 मैचों में से 2 मैचों में जीत और इतने ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, कोलकाता की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। टीम ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और तीनों ही मुकाबले में जीत हासिल की है। वहीं, गुगल के मुताबकि कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। चेन्नई का जीत प्रतिशत 53% है। वहीं, कोलकाता का जीत प्रतिशत 47% है।
केकेआर के खिलाफ सीएसके का पलड़ा भारी
आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 18 मैचों में और कोलकाता की टीम को 10 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मैचों का परिणाम नहीं निकल सका। केकेआर के खिलाफ सीएसके का हाईएस्ट स्कोर 235 रन है, जबकि चेन्नई के खिलाफ केकेआर का उच्चतम स्कोर 202 रन है।
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।
कोलकाता नाइटराइडर्स का स्क्वॉड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुशमंथा चमीरा, साकिब हुसैन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited