CSK vs LSG: चेन्नई और लखनऊ के बीच रोमांचक मुकाबले से पहले यहां देखें आज कौन जीतेगा
Aaj ka match kaun jitega CSK vs LSG: आईपीएल के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मुकाबला चेपॉक में खेला जाएगा। इस मैच से पहले आइए जानने की कोशिश करते हैं कि किस टीम के जीतने के चांसेस कितने हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (साभार-IPL)
- लखनऊ और चेन्नई का मुकाबला
- चेपॉक में भिड़ेगी दोनों टीम
- मैच से पहले जानिए विम प्रीडिक्शन
CSK vs LSG, Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants Aaj ka match kaun jitega: आईपीएल के 39वें मुकाबले नें चेन्नई सुपर किंग्स अपने गढ़ चेपॉक में उतरेगी। चेन्नई के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है जो पिछले मुकाबले में जीत कर यहां पहुंची है। पिछले मुकाबले में उसने चेन्नई को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में लखनऊ के हीरो रहे थे कप्तान केएल राहुल जिन्होंने 82 रन की पारी खेली थी। राहुल के अलावा इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। डिकॉक ने 54 रन बनाए थे।
CSK vs LSG Live Score Today Match, Check Here
लखनऊ के गेंदबाजों के सामने चेन्नई के बल्लेबाज पिछले मैच में संघर्ष करते नजर आए थे। रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज लखनऊ के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया था। ऐसे में चेपॉक में चेन्नई की सबसे बड़ी चुनौती यही रहेगी। यह मुकाबला चेपॉक में होगा जहां चेन्नई सुपर किंग्स अगले तीन मुकाबले खेलेगी। इस मैदान पर इस सीजन चेन्नई ने 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में उसने जीत दर्ज की है। ऐसे में लखनऊ को खास रणनीति के साथ उतरना होगा।
चेन्नई और लखनऊ के बीच आज का मैच कौन जीतेगा (CSK vs LSG Match Win Prediction)
हेड टू हेड में लखनऊ का पलड़ा जरूर भारी रहा है। अब तक हुए 4 मैच में 2 में लखनऊ ने जबकि केवल एक चेन्नई ने जीत दर्ज की है। लेकिन विन प्रीडिक्शन की बात करें तो इस मैदान पर चेन्नई का पलड़ा भारी है। गूगल के अनुसार 56 प्रतिशत लोगों का मानना है कि आज का मैच चेन्नई जीतेगी जबकि 44 प्रतिशत लोग लखनऊ के समर्थन में हैं।
लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।
चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, अरावेली अवनीश, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शारदुल ठाकुर, महेश तीक्षणा और समीर रिज्वी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर ह्यूगोनक और थॉमस स्वैक्स की जोड़ी ने शशांक नार्डे-आदित्य बख्शी को दी करारी मात
IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67-7, भारत को 83 रनों की बढ़त
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य-विक्रम की भारतीय जोड़ी ने घुनैम-एलजायत को जोड़ी को रोमांचक मैच में हराकर अगले राउंड में जगह बनाई
AUS vs ENG: टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने पर ऐसे जश्न मनाएगा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, देख लें पूरा कार्यक्रम
IND vs AUS: राहुल को आउट करने वाले मिचेल स्टार्क ने दी प्रतिक्रिया, निर्णय पर हुआ था विवाद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited