दिल्ली vs गुजरात

आईपीएल के 40वें मुकाबले में गुजरात और दिल्ली की टीम आमने-सामने होगी। दोनों दूसरी बार एक दूसरे से इस सीजन में भिड़ेगी। मैच से पहले जानने की कोशिश करते हैं कि किस टीम की जीतने के चांसेस अधिक हैं।

DC vs GT Aaj Ka match Kaun jitega

दिल्ली बनाम गुजरात का मैच (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • दिल्ली और गुजरात के बीच आज का मैच
  • अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच
  • मैच से पहले जानें विन प्रीडिक्शन

आईपीएल का 40वां मुकाबला दिल्ली और गुजरात के बीच खेला जाएगा। दिल्ली दूसरी बार अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी। पिछले मुकाबले में गुजरात ने पंजाब को हराया था जबकि दिल्ली को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 67 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीम प्वाइंट्स टेबल में ऐसी जगह खड़ी है जहां से एक और हार उसके आगे के सफर को मुश्किल में डाल सकती है।

सनराइजर्स के खिलाफ घर में मिली हार से दिल्ली की टीम आठ मैच में तीन जीत और पांच हार से छह अंक के साथ आठवें स्थान पर खिसक गई है। अब उसे प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जीवंत रखना है तो जीत की राह पर लौटना होगा।

दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की बात करें तो शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम के प्रदर्शन में भी निरंतरता की कमी दिखी है। टीम प्वाइंट्स टेबल में आठ मैच में चार जीत और इतनी ही हार से आठ अंक के साथ छठे स्थान पर है।

IPL 2024, dc vs gt Dream11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच आज, देखें बेस्ट ड्रीम-11

दूसरी बार आमने-सामने दोनों टीम

इस सीजन दोनों टीम दूसरी बार भिड़ेगी। पहले मैच में दिल्ली ने गुजरात की टीम को चारो खाने चित्त कर दिया था और 89 रन पर ढेर कर आसानी से मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया था। ऐसे में गुजरात की टीम बदला लेने उतरेगी।

Aaj ka IPL Match kahan hoga, DC vs GT: दिल्ली वर्सेज गुजरात आज का आईपीएल मैच कहां होगा

दिल्ली और गुजरात मैच का विन प्रीडिक्शन (Delhi Capitals vs Gujarat Titans Win Prediction)

हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीम बराबरी पर है। अब तक हुए 4 मुकाबलों में दोनों ने 2-2 मैच में जीत दर्ज की है। यही कारण है कि इस बार भी मुकाबला कांटे की टक्कर की होने की उम्मीद है, लेकिन गूगल के अनुसार गुजरात टाइटंस का पल्ला थोड़ा भारी नजर आ रहा है। गूगल के अनुसार 55 प्रतिशत लोगों का मानना है कि गुजरात की टीम यह मैच जीतने में कामयाह रहेगी जबकि 45 प्रतिशत लोगों को लगता है कि दिल्ली की टीम गुजरात को हरा सकती है।

GT vs DC Pitch Report: गुजरात और दिल्ली के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, कार्तिक त्यागी, मोहित शर्मा।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुमार कुशाग्र, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, खलील अहमद, मुकेश कुमार

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited