Today's Cricket Match Prediction, DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत आज, जानिए कौन जीतेगा मैच?

Aaj ka match kon jitega DC vs KKR: आईपीएल के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कोलकाता नाइट राइजर्स से भिड़ंत होगी। यह मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पहल जानते हैं कि आज का आईपीएल मुकाबला कोलकाता और दिल्ली में कौन जीतेगा?

दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, आईपीएल 2024 मैच प्रीव्यू

मुख्य बातें
  • आईपीएल के 16वें मुकाबले में होगी दिल्ली-कोलकाता की भिड़ंत
  • विशाखापट्टनम में खेला जाएगा ये मुकाबला
  • घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी जीत पर होगी दिल्ली की नजर, कोलकाता पूरी करना चाहेगी हैट्रिक

Delhi vs Kolkata, IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की नजरें बुधवार को आईपीएल के मैच में यह साबित करने पर लगी होंगी कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली जीत कोई तुक्का नहीं थी जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरें जीत की हैट्रिक पर लगी होंगी। दिल्ली ने रविवार को गत चैम्पियन चेन्नई को 20 रन से हराया जो इस सत्र में उनकी पहली जीत थी। अब उनका सामना केकेआर से है जिसके बल्लेबाजों ने 29 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।

वॉर्नर-शॉ पर होगी अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी

दिल्ली के लिये ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ पर अच्छी शुरूआत देने की जिम्मेदारी होगी। इस बीच ऋषभ पंत ने पहले दो मैचों में औसत प्रदर्शन के बाद अपने पुराने फॉर्म में लौटते हुए 32 गेंद में 51 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श भी विरोधी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं। स्टब्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया और टीम उनसे इस लय को कायम रखने की उम्मीद कर रही होगी। दूसरी ओर मार्श ने अभी तक उस तरह की बल्लेबाजी नहीं की है जिसके लिये वह जाने जाते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स को करना होगा फील्डिंग में सुधार

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया को अभी तक लय नहीं मिली है जो चोट के कारण लंबे समय बाद लौटे हैं। दिल्ली के भारतीय गेंदबाजों को केकेआर के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने बेहतर खेल दिखाना होगा। सीएसके के खिलाफ खलील अहमद ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन क्षेत्ररक्षण में उन्हें सुधार करना होगा। ऊंचे कैच टपकाने की उनकी आदत छूट नहीं रही और चेन्नई के खिलाफ उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का कैच छोड़ा। मुकेश कुमार के पास रफ्तार नहीं है लेकिन ईशांत शर्मा का अनुभव टीम के काम आ रहा है।

End Of Feed