DC vs RR: दिल्ली और राजस्थान के बीच रोमांचक मुकाबले से पहले यहां देखें आज कौन जीतेगा
Aaj ka match kaun jitega DC vs RR: आज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दिल्ली के लिए यह करो या मरो वाला मैच है। एक और हार प्लेऑफ में पहुंचने के उसकी उम्मीदों को तोड़ देगा।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (साभार-ipl)
DC vs RR, Rajasthan Royals vs Mumbai Indians Aaj ka match kaun jitega: आज आईपीएल में दिल्ली और राजस्थान का मुकाबला है। दिल्ली यह मुकाबला अपने घर पर खेलेगी और इस मुकाबले में उसे हाल में जीत दर्ज करनी होगी। दिल्ली 11 मैच में 5 जीत के साथ 10 अंक पर है और यदि उसे एक हार मिलती है तो प्लेऑफ में जाने का उसका सपना टूट जाएगा। ऐसे में राजस्थान के खिलाफ यह मैच दिल्ली के हर खिलाड़ी के लिए अपना बेस्ट देने का आखिरी मौका है। मुकाबला अरुण जेटली के मैदान पर जहां बाउंड्री केवल 60 मीटर है। ऐसे में राजस्थान के बल्लेबाजों को रोकने के लिए दिल्ली के गेंदबाजों को रणनीति के साथ उतरना होगा।
दूसरी तरफ दिल्ली के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क और पृथ्वी शॉ पर अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी, लेकिन राजस्थान के खिलाफ मैच में यह आसान बिल्कुल नहीं होगा, क्योंकि ज्यादातर मुकाबलों में ट्रेंट बोल्ट ने विपक्षी टीम को पहले ही ओवर में झटका दिया है। बोल्ट के अलावा युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को खेलना भी दिल्ली के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। संदीप शर्मा के रूप में रॉयल्स के पास एक और उपयोगी गेंदबाज है जो पार्टनरशिप तोड़ने में माहिर है।
हेड टू हेड में दोनों टीम
हेड टू हेड की बात करें राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीम 28 बार एक दूसरे से टकराई है जिसमें से 15 मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के नाम रहा है और केवल 13 मैच दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में रहा है। पिछले 4 मुकाबलों की बात करें तो राजस्थान ने 3 मुकाबला अपने नाम किया है।
क्या कहता है आज के मैच का विन प्रीडिक्श (DC vs RR Win Prediction)
हेड टू हेड आंकड़ों के साथ-साथ विन प्रीडिक्शन में भी राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी है। गूगल के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के जीतने के चांसेस 56 प्रतिशत हैं जबकि केवल 44 प्रतिशत दिल्ली कैपिटल्स के साथ है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-जैक फ्रेजर-मैकगर्क, पृथ्वी शॉ, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, लिज़ाड विलियम्स।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited