KKR vs DC: कोलकाता और दिल्ली के बीच रोमांचक मुकाबले से पहले यहां देखें आज कौन जीतेगा
Aaj ka match kaun jitega KKR vs DC: आईपीएल का 47वां मुकाबला कोलकाता और दिल्ली के बीच होगा। यह मुकाबला कोलकाता के होमग्राउंड ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा।
KKR vs DC Who Will Today Match (साभार-IPL)
मुख्य बातें
- कोलकाता और दिल्ली का मुकाबला
- ईडेन गार्डन्स में उतरेगी दोनों टीम
- मैच से पहले जानिए विन प्रीडिक्शन
KKR vs DC, Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals Aaj ka match kaun Jitega: आईपीएल का 47वां मुकाबला कोलकाता अपने होमग्राउंड ईडेन गार्डन्स पर खेलेगी। इस मुकाबले में कोलकाता के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम है जो पिछले 5 मैच में से 4 मुकाबला जीत कर यहां पहुंची है, जबकि केकेआर को पिछले 5 मैच में से 3 में हार मिली है। ऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीम को यह मुकाबला जीतना होगा। कोलकाता को पिछले मुकाबले में आरसीबी के हाथो हार का सामना करना पड़ा था।
दिल्ली कैपिटल्स को जैक फ्रेजर मैकगर्क के रुप में एक बड़ा मैच विनर मिला है। मैकगर्क ने पांच मैच में 237.50 के स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाए हैं और डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में अपनी टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दिलानें में कामयाब रहे हैं। मीडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत गजब की फॉर्म में हैं। केकेआर की बल्लेबाजी की बात करें तो सुनील नरेन औऱ फिल सॉल्ट के अलावा पिछले दो मैच से कप्तान श्रेयस अय्यर भी फॉर्म में लौट आए हैं। केकेआऱ की ओर से सर्वाधिक 357 रन नरेन के नाम है जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क की फॉर्म चिंता का कारण रही है।
कोलकाता और दिल्ली मैच का विन प्रीडिक्शन
हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीम के बीच मुकाबला कांटे का रहा है। अब तक दोनों टीम कुल 33 बार एक दूसरे से भिड़ी है जिसमें से 17 मुकाबला कोलकाता ने जीते हैं। 33 में से 15 मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के नाम रहा है। लगातार दो जीत के बाद दिल्ली के हौसले बुलंद हैं जबकि केकेआर की टीम शुरुआती जीत के बाद फिसली है। आज के मैच में विन प्रीडिक्शन की बात करें तो यहां कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आता है। गूगल के अनुसार केकेआर के जीतने की उम्मीद 56 प्रतिशत है जबकि दिल्ली के जीतने का प्रतिशत 44 प्रतिशत है। दोनों टीम के प्रदर्शन को देखकर लगता है कि फैंस को एक अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।
कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन-फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन- जैक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited