KKR vs PBKS: कोलकाता और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबले से पहले यहां देखें आज कौन जीतेगा

Aaj ka match kaun jitega KKR vs PBKS: आईपीएल के 42वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पहले जानने की कोशिश करते हैं कि आज का मुकाबला कौन जीतेगा?

श्रेयस अय्यर और पैट कमिंट। (फोटो- IPL/BCCI)

KKR vs PBKS, Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings Aaj ka match kaun jitega: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के मौजूदा सीजन में केकेआर के खिलाड़ियों का ताबड़तोड़ प्रदर्शन जारी है। केकेआर ने अपने घर में अभी तक चार मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 3 मुकाबले में जीत और सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, अगर पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम केकेआर के घर में मौजूदा सीजन में पहला मुकाबला खेलने उतरेगी।

टेबल में दूसरे नंबर पर है केकेआर

आईपीएल के मौजूदा सीजन में पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को 7 मैचों में से 5 मैचों में जीत और सिर्फ 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, पंजाब किंग्स के प्रदर्शन को देखें तो टीम को 8 मैचों में से सिर्फ दो मुकाबले में जीत और 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर की टीम 10 अंक के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर और पंजाब की टीम 4 अंक के साथ 9वें नंबर पर है। वहीं, गुगल के मुताबिक, पंजाब के खिलाफ केकेआर का जीत प्रतिशत ज्यादा है। केकेआर का जीत प्रतिशत 59% है, जबकि पंजाब किंग्स का जीत प्रतिशत 41% है।

पंजाब के खिलाफ केकेआर का दबदबा

आईपीएल इतिहास में केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच कुल 32 मैच खेले गए हैं। इसमें केकेआर कों 21 मुकाबले में और पंजाब को 11 मैचों में जीत मिली है। दोनों के बीच खेले गए सभी मुकाबलों का परिणाम निकला है। पंजाब के खिलाफ केकेआर का हाईएस्ट स्कोर 245 रन है और केकेआर के खिलाफ पंजाब का उच्चतम स्कोर 214 रन है।

End Of Feed