KKR vs RCB: कोलकाता और बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबले से पहले, यहां देखें कौन जीतेगा आज का मैच
Aaj ka match kaun jitega kkr vs rcb: आईपीएल का 36वां मुकाबला आरसीबी बनाम केकेआर होने वाला है। यह मुकाबला ईडेन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। आरसीबी के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है क्योंकि एक हार उसके आगे का सफर रोक देगी।
कोलकाता बनाम बेंगलुरु (साभार-IPL)
- कोलकाता और बेंगलुरु का मुकाबला
- मैच से पहले जानें क्या कहता है विनिंग प्रीडिक्शन
- आरसीबी को हर हाल में दर्ज करनी होगी जीत
KKR vs RCB, Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru Aaj ka match kaun jitega: इंडियन प्रीमियर लीग का 36वां मुकाबला कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडेन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीम पिछला मुकाबला हार चुकी है। केकेआर को जहां राजस्थान के हाथों हार मिली थी तो वहीं आरसीबी की टीम लगातार 5 मुकाबला हार चुकी है। टीम 2 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है जबकि केकेआर 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। केकेआर का प्लेऑफ में जाना लगभग तय है, लेकिन आरसीबी के लिए एक और हार उसका सपना तोड़ सकती है।
हेड टू हेड में कोलकाता का पलड़ा भारी
हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो कोलकाता नाईट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीम 33 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है, जिसमें से 19 मुकाबला कोलकाता के नाम रहा है। 33 में से केवल 14 मैच आरसीबी के हिस्से आई है। कोलकाता के खिलाफ आरसीबी का हाईएस्ट स्कोर 213 और लोएस्ट स्कोर 49 रन है, वहीं दूसरी तरफ आरसीबी के खिलाफ कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 222 रन और लोएस्ट स्कोर 84 रन है।
KKR vs RCB विन प्रीडिक्शन (कौन जीतेगा कोलकाता और बेंगलुरु का मैच)
इस सीजन में दोनों टीम के प्रदर्शन की बात करें तो कोलकाता की टीम आरसीबी के सामने बीस नजर आती है। केकेआर ने जहां 6 में से 4 मुकाबला जीता है तो वहीं आरसीबी को 7 मैच में से केवल एक में जीत मिली है। लेकिन आज के मैच से पहले विन प्रीडिक्शन की बात करें तो यहां भी केकेआर का पलड़ा भारी नजर आता है। गूगल के अनुसार आज के मैच में कोलकाता के जीतने के चांसेस 56 प्रतिशत है जबकि केवल 44 प्रतिशत लोग ये मानते हैं कि आज का मुकाबला आरसीबी जीत सकती है।
कोलकाता नाईट राइडर्स का स्क्वॉड- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय , रहमानुल्लाह गुरबाज़, अल्लाह ग़ज़नफ़र, साकिब हुसैन, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया, नितीश राणा, श्रीकर भरत, दुष्मंथा चमीरा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड-
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, विजयकुमार विशक, रीस टॉपले, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल, आकाश दीप, राजन कुमार, टॉम कुरेन, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, कैमरून ग्रीन, मनोज भंडागे, हिमांशु शर्मा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
WPL Auction 2025: खत्म हुई डब्लूपीएल के तीसरे सीजन की नीलामी, ऐसा है पांचों टीमों का दल
WPL 2025 Auction: कौन हैं 19 गुनी कीमत पर नीलाम होने वाली मुंबईया गर्ल ? पिछले सीजन रही थीं ओनसोल्ड
WPL 2025 Auction: कौन हैं 16 साल की जी कमलिनी, जिन्हें मुंबई इंडियन्स ने 10 गुनी कीमत पर किया अपनी टीम में शामिल
IND-W vs WI-W: वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरने से पहले हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, बोलीं- छोटे बदलाव से निपटना काफी मुश्किल
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test Day 2: ड्राइविंग सीट पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 405 रन, गंवाया 7 विकेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited