लखनऊ और दिल्ली के बीच आज का रोमांचक मुकाबला कौन जीतेगा, देखें यहां

आईपीएल का 26वां मुकाबला लखनऊ और दिल्ली के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स लगातार 2 मैच गंवा चुकी हा। यहां हम आपको बताएंगे कि आज का बड़ा मैच कौन सी टीम जीत सकती है।

LSG vs DC Win

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (फोटो- IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स (Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals) से होने वाली है। दोनों टीम के बीच मैच का आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का अब तक आईपीएल 2024 में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टीम ने अब तक खेले गए 4 में से कुल 3 मैच जीत लिए है। टीम की बैटिंग से लेकर गेंदबाजी तक सभी एक लय में चल रही है। ऐसे में वे अपने गढ़ पर जीत दर्ज करना चाहेंगे।

LSG vs DC Live Score Today Match

दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस साल भी बुरी तरफ से संघर्ष करती नजर आ रही है। टीम 5 में से केवल एक मैच जीत पाई है और अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर है। सीएसके के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है। ऐसे में वे दोबारा जीत के ट्रेक पर लौटना चाहेंगे।

DC vs LSG Head to Head: लखनऊ सुपर जायंट्स आगे

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें से सारे ही मैचों में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में लखनऊ के खिलाफ जीत का खाता खोलना चाहेगी।

दिल्ली के खिलाफ लखनऊ का जीत प्रतिशत ज्यादा (LSG vs DC Match Winning percentage)

हेड टू हेड के अलावा विन प्रीडिक्शन में भी लखनऊ का पलड़ा भारी है। गूगल के अनुसार आईपीएल के 26वें मैच में विजेता की बात करें तो लखनऊ के फैंस के लिए खुशखबरी है। गूगल के विनिंग प्रिडिक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के प्रतिशत 56 प्रतिशत है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के केवल 44 प्रतिशत ही है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड ( LSG vs DC Squad)

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी साव, स्वस्तिक चिकारा, यश ढुल, एनरिच नॉर्किया, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिक डार, विकी ओस्तवाल, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर गुर्क, ललित यादव, मिचेल मार्श, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, शाइ होप, ट्रिस्टन स्टब्स ।

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited