लखनऊ और दिल्ली के बीच आज का रोमांचक मुकाबला कौन जीतेगा, देखें यहां

आईपीएल का 26वां मुकाबला लखनऊ और दिल्ली के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स लगातार 2 मैच गंवा चुकी हा। यहां हम आपको बताएंगे कि आज का बड़ा मैच कौन सी टीम जीत सकती है।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (फोटो- IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स (Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals) से होने वाली है। दोनों टीम के बीच मैच का आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का अब तक आईपीएल 2024 में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टीम ने अब तक खेले गए 4 में से कुल 3 मैच जीत लिए है। टीम की बैटिंग से लेकर गेंदबाजी तक सभी एक लय में चल रही है। ऐसे में वे अपने गढ़ पर जीत दर्ज करना चाहेंगे।

दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस साल भी बुरी तरफ से संघर्ष करती नजर आ रही है। टीम 5 में से केवल एक मैच जीत पाई है और अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर है। सीएसके के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है। ऐसे में वे दोबारा जीत के ट्रेक पर लौटना चाहेंगे।

DC vs LSG Head to Head: लखनऊ सुपर जायंट्स आगे

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें से सारे ही मैचों में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में लखनऊ के खिलाफ जीत का खाता खोलना चाहेगी।

End Of Feed