LSG vs KKR, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच रोमांचक मुकाबले से पहले यहां देखें आज कौन जीतेगा
Aaj ka match kaun jitega LSG vs KKR: आईपीएल का 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा। आईए जानने की कोशिश करें कि ये मुकाबला किस टीम के पाले में जाएगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स(साभार IPL/BCCI)
- आज खेला जाएगा आईपीएल 2024 का 54वां मुकाबला
- इकाना स्टेडियम में होगी लखनऊ और कोलकाता की भिडंत
- दोनों टीमों के बीच है ये सीजन में दूसरी बार टक्कर
LSG vs KKR, Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders Aaj ka match kaun jitega: आईपीएल में आज लखनऊ और कोलकाता की टीमें आमने-सामने होंगी। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ मचेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शानदार प्रदर्शन के बल पर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। अबतक खेले 10 मैच में 7 में उसे जीत और 3 में हार मिली है। एक और जीत उसकी प्लेऑफ राउंड में जगह तकरीबन पक्की कर देगी। वहीं दूसरी तरफ मेजबान लखनऊ का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। अबतक खेले 10 मैच में से 6 में जीत के साथ लखनऊ तीसरे पायदान पर है। लखनऊ के खाते में फिलहार 12 अंक हैं। एक और जीत उसे केकेआर की बराबरी पर ला देगी। हालांकि नेट रन रेट में केकेआर लखनऊ से कहीं आगे है और उसके खिलाफ मैच गंवाने के बाद भी आगे ही रहेगी। ऐसे में दोनों में से कोई टीम इस मुकाबले को हलके में नहीं लेना चाहेगी। दोनों के बीच रविवार रात इकाना में कांटे की टक्कर होगी। आइए जानने की कोशिश करें कि मैच किस टीम के पाले में जा सकता है?
CSK vs PBKS Live Score Today Match
घर की शेर है लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ की टीम घर पर शेर है। उसे मौजूदा सीजन में घर पर खेले 6 मैच में से 2 में जीत मिली है। ऐसे में घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना उसे आता है। हालांकि केकेआर के खिलाफ इडेन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में उसे 8 विकेट से हार मिली थी। इस मैच में लखनऊ की टीम 7 विकेट पर 161 रन बना सकी थी और विजयी लक्ष्य को केकेआर ने 15.4 ओवर में महज 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। ऐसे में लखनऊ को कोलकाता से घरेलू मैदान पर कड़ी चुनौती मिलेगी।
संतुलित है कोलकाता की टीम
कोलकाता का स्पिन आक्रमण बेहद शानदार है। सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। दोनों लखनऊ की पिच पर कारगर साबित हो सकते हैं। कोलकाता के बल्लेबाज भी फॉर्म में हैं जिस बल्लेबाज को मौका मिलता है वो टीम के लिए रन बना जाता है। सुनील नरेन को टॉप पर बल्लेबाजी करना केकेआर के लिए फायदे का सौदा रहा है वहीं फिल साल्ट भी तेजी से रन बना रहे हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ-साथ वेंकेटेश अय्यर भी फॉर्म में हैं। आंद्रे रसेल गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचा रहे हैं ऐसे में लखनऊ को रोकने के लिए कोलकाता को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। पिछले साल तक लखनऊ के मेंटोर रहे गौतम गंभीर का केकेआर के साथ होना एक बोनस है जो इकाना की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
उतार-चढ़ाव भरा रहा है लखनऊ का प्रदर्शन
लखनऊ की बात करें तो क्विंटन डिकाक क बल्ले की खामोशी टीम के लिए चिंता का विषय है। टीम केएल राहुल के इर्द गिर्द ही रनों के लिए घूम रही है। हालांकि मार्कस स्टोइनिस सीजन में शतक जड़ चुके हैं और उसके अलावा भी कुछ अच्छा पारियां खेल चुके हैं। निकोलस पूरन के बल्ले से भी बड़ी पारियां देखने को नहीं मिला हैं ऐसे में कोलकाता के खिलाफ कौन से बल्लेबाज चमकते हैं ये देखने की बात होगी। गेंदबाजी में मोहसिन खान और यश ठाकुर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। लेकिन मयंक यादव के चोटिल होने से लखनऊ के प्रदर्शन पर असर पड़ा है। क्रुणाल पांड्या भी बतौर स्पिनर ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं। ऐसे में केकेआर का पलड़ा लखनऊ के खिलाफ भारी नजर आ रहा है।
आंकड़ों में लखनऊ का पलड़ा है भारी
लखनऊ और कोलकाता की टीमों के बीच आईपीएल में अबतक कुल 4 मैच खेले गए हैं जिसमें से 1 में केकेआर और तीन में लखनऊ की टीम विजयी रही है। लगातार तीन हार के बाद कोलकाता मौजूदा सीजन में ही लखनऊ के खिलाफ जीत का खाता खोलने में सफल हुई थी। ऐसे में लखनऊ के प्रदर्शन को आंकड़ों के लिहास से केकेआर के खिलाफ नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
किसकी जीत की है ज्यादा संभावना
लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइड़र्स के बीच रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में गूगल के मुताबिक केकेआर की जीत की 54 प्रतिशत और एलएसजी की 46 प्रतिशत जीत की संभावना है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम:
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजनफर, फिल साल्ट।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited