MI vs LSG: मुंबई और लखनऊ के बीच रोमांचक मुकाबले से पहले यहां देखें आज कौन जीतेगा
Aaj ka match kaun jitega MI vs LSG: आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। दोनों ही टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में इस मैच के रिजल्ट से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (साभार-IPL)
MI vs LSG, Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants Aaj ka match kaun jitega: आज आईपीएल में प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला होना है। यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम पर होगा जहां मुंबई इंडियंस अपने आखिरी लीग मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेने की कोशिश करेंगी। लखनऊ की टीम लगातार तीन मुकाबला हारकर यहां पहुंची है जिसके कारण यह टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद भी प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है।
MI vs LSG Live Score Today Match
दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के पास खोने के लिए कुछ नहीं है और नए कप्तान हार्दिक पांड्या के पास जीत के साथ सीजन का अंत करने का सुनहरा मौका है। फिलहाल टीम 13 मैचों में चार जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल से सबसे नीचे है और उसकी कोशिश होगी कि लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज कर वह आखिरी स्थान पर रहने से बचे।
हेड टू हेड में दोनों टीम
हेड टू हेड में दोनों टीम के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक दोनों टीम 5 बार आपस में भिड़ी है और लखनऊ का पलड़ा भारी रहा। 5 में से 4 मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता है जबकि केवल एक मुकाबला मुंबई इंडियंस ने जीता है। हालांकि, इस मुकाबले में मुंबई का पलड़ा भारी है क्योंकि उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है और टीम लाज बचाने के लिए अपना सौ-प्रतिशत देना चाहेगी।
लखनऊ और मुंबई के मैच का विन प्रीडिक्शन (MI vs LSG Win Prediction)
हेड टू हेड में भले ही लखनऊ का पलड़ा भारी हो, लेकिन विन प्रीडिक्शन में मुंबई की टीम लीड कर रही है। गूगल के अनुसार आज के मैच में मुंबई इंडियंस की जीत का प्रतिशत 56 है जबकि केवल 44 प्रतिशत लोगों का सपोर्ट लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
IND vs AUS: टीम इंडिया ने इस कारण खोया मोमेंटम, बोले- हरभजन सिंह- दी खास सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited