MI vs LSG: मुंबई और लखनऊ के बीच रोमांचक मुकाबले से पहले यहां देखें आज कौन जीतेगा

Aaj ka match kaun jitega MI vs LSG: आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। दोनों ही टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में इस मैच के रिजल्ट से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (साभार-IPL)

MI vs LSG, Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants Aaj ka match kaun jitega: आज आईपीएल में प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला होना है। यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम पर होगा जहां मुंबई इंडियंस अपने आखिरी लीग मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेने की कोशिश करेंगी। लखनऊ की टीम लगातार तीन मुकाबला हारकर यहां पहुंची है जिसके कारण यह टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद भी प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है।

दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के पास खोने के लिए कुछ नहीं है और नए कप्तान हार्दिक पांड्या के पास जीत के साथ सीजन का अंत करने का सुनहरा मौका है। फिलहाल टीम 13 मैचों में चार जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल से सबसे नीचे है और उसकी कोशिश होगी कि लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज कर वह आखिरी स्थान पर रहने से बचे।

हेड टू हेड में दोनों टीम

हेड टू हेड में दोनों टीम के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक दोनों टीम 5 बार आपस में भिड़ी है और लखनऊ का पलड़ा भारी रहा। 5 में से 4 मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता है जबकि केवल एक मुकाबला मुंबई इंडियंस ने जीता है। हालांकि, इस मुकाबले में मुंबई का पलड़ा भारी है क्योंकि उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है और टीम लाज बचाने के लिए अपना सौ-प्रतिशत देना चाहेगी।

End Of Feed