MI vs RCB Winner Prediction: मुंबई और बेंगलुरु के बीच आज का रोमांचक मुकाबला कौन जीतेगा, देखें यहां
Aaj ka match kaun jitega MI vs RCB: आईपीएल का 25वां मुकाबला आरसीबी और एमआई के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जाएगा। आरसीबी लगातार 3 मुकाबला गंवा चुकी है। यहां हम आपको बताएंगे कि आज का बड़ा मैच कौन सी टीम जीत सकती है।

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (साभार-IPL)
- मुंबई और बेंगलुरु का मुकाबला
- वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा
- बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई के जीत का प्रतिशत ज्यादा
MI vs RCB, Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru Aaj ka match kaun jitega: आईपीएल का 25वां मुकाबला दो बड़ी टीम एमआई और आरसीबी के बीच होगा। इस सीजन दोनों ही टीम खराब प्रदर्शन से गुजर रही है। मुंबई 4 मैच में से एक मुकाबला जीतकर 8वें पायदान पर है तो आरसीबी की टीम 5 मैच में केवल एक मुकाबला जीतकर 9वें पोजिशन पर है। आरसीबी लगातार 3 मुकाबला हार चुकी है। इस टीम के लिए चिंता की बात यह है कि विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज लगातार रन बनाने में विफल रहा है। गेंदबाजों ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया है। कोहली अभी तक एक शतक और दो अर्धशतक समेत 316 रन बना चुके हैं। वह ऑरेंज कैप की सूची में टॉप पर बने हुए हैं।
RCB vs MI Live Score: यहां देखें पल-पल की अपडेट
दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस लगातार 3 हार के बाद दिल्ली के खिलाफ पहली जीत दर्ज कर पाई थी जिससे उसके हौसले बुलंद हैं। इस मैच में रोहित और ईशान किशन ने अपनी टीम की शानदार शुरुआत दिलाई थी, लेकिन मीडिल ऑर्डर की नाकामी के कारण टीम अच्छा नहीं कर पा रही है। कप्तान हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी में आकर जिम्मेदारी लेनी होगी। सूर्यकुमार यादव अगर पुराने रंग में लौटते हैं तो आरसीबी के लिए जीत काफी मुश्किल होगी। दिल्ली के खिलाफ वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल पाए थे। ऐसे में मुंबई को उम्मीद होगी कि सूर्या आरसीबी के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करें और टीम की जीत की राह बरकरार रखें।
हेड टू हेड में मुंबई अव्वल
हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो मुंबई का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 32 मुकाबलों में से 18 मुंबई ने और 14 आरसीबी ने जीते हैं । हालांकि, अगर पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो आरसीबी बीस साबित हुई है और पांच में से चार मैच उसने जीते हैं ।
आरसीबी के खिलाफ मुंबई के जीत का प्रतिशत ज्यादा (MI vs RCB Match Winning percentage)
हेड टू हेड के अलावा विन प्रीडिक्शन में भी मुंबई का पलड़ा भारी है। गूगल के अनुसार यदि आईपीएल के 25वें मैच के विजेता की बात करें तो मुंबई के फैंस के लिए खुशखबरी है। गूगल के विनिंग प्रीडिक्शन में मुंबई इंडियंस की जीत का प्रतिशत 57 जबकि आरसीबी की जीत का प्रतिशत 43 है।
ये भी पढ़ेंः गजब का मैच, ऐसा रहा राजस्थान-गुजरात मुकाबले के रोमांचक आखिरी ओवर का हाल, यहां क्लिक करके जानिए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
मुंबई इंडियंस स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

DC vs RR Live, DC बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: राजस्थान के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर उतरेगी अक्षर की दिल्ली कैपिटल्स

DC vs RR Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, राजस्थान और दिल्ली का मुकाबला

DC vs RR Pitch Report: दिल्ली और राजस्थान के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

DC vs RR Dream11 Prediction: दिल्ली और राजस्थान का मुकाबला आज,मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

Shooting World Cup: भारत की सुरुचि सिंह ने गोल्ड, मनु भाकर ने सिल्वर जीतकर विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में मचाया धमाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited