MI vs RR: मुंबई बनाम राजस्थान के बीच आज का मैच कौन जीतेगा, जानिए यहां

Aaj ka match Kaun jitega MI vs RR: आईपीएल के 14वें मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और एक बार की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पहल जानते हैं कि आज का मुकाबला कौन जीतेगा।

MI vs RR, MI vs RR predictions, MI vs RR final win prediction, MI vs RR IPL match winning Prediction, Winning prediction of MI vs RR Today, MI vs RR Today Match predictions,  prediction of MI vs RR Today Match, आईपीएल 2024 की भविष्यवाणी, ipl 2024 prediction, today's T20 match prediction, ipl match

मुंबई बनाम राजस्थान के बीच आज का मुकाबला कौन जीतेगा। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स।
  • हार्दिक की कप्तानी में उतरेगी एमआई टीम।
  • सैमसन की कप्तानी में उतरेगी आरआर टीम।

MI vs RR, Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Aaj ka match kon jitega: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के 14वें मुकाबले में दो चैम्पियन टीमें आपस में भिड़ने उतरेगी। पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना एक बार की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड यानी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत होने से पहले जानने की कोशिश करते हैं कि आज का मुकाबला कौन जीतेगा।

IPL 2024, MI vs RR Dream11 Prediction

MI vs RR IPL 2024 Pitch Report And Weather Report

मौजूदा सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के मौजूदा सीजन में खराब दौर से गुजर रही है। टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई की टीम 0 अंक के साथ पॉइंट टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर बरकरार है। टीम को अपने तीसरे मुकाबले में नई रणनीति और टीमों में बदलाव करने की जरूरत है। वहीं, संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो टीम के खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है। टीम कुल 4 अंकों के बाद पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। टीम अपने तीसरे मुकाबले में जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। गुगल के मुताबकि, राजस्थान के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी है। मुंबई का जीत प्रतिशत 53 प्रतिशत बताया गया है। वहीं, राजस्थान का जीत प्रीतिशत 47 प्रतिशत बताया गया है।

Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Live Telecast

संजू पर हार्दिक का पलड़ा भारी

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस का पलड़ा काफी मजबूत नजर आ रहा है। टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 15 मैचों में जीत मिली है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम भी टक्कर देने में पीछे नहीं है। टीम को मुंबई के खिलाफ 12 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल पाया है। वहीं, दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर भी 200 के पार है। मुंबई का हाईएस्ट स्कोर 214 रन है, जबकि राजस्थान का हाईएस्ट स्कोर 212 रन है। वहीं, दोनों टीमों का लोएस्ट स्कोर 100 के अंदर है।

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा।

राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited